बजट सत्र को लेकर छत्तीसगढ़ में तैयारियाँ जोरों पर
बजट सत्र को लेकर छत्तीसगढ़ में तैयारियाँ जोरों पर
Share:

रायपुर: इस समय छत्तीसगढ़ में बजट सत्र कों लेकर तैयारियाँ अपनें चरम पर हैं इस बार का प्रादेशिक बजट खास और हंगामेदार होने के कयास अभी से लगायें जा रहे हैं. विधानसभा सत्र के दौरान 9 मार्च कों प्रदेश का बजट सत्र पेश होगा. और इसके चलते आलम ये हैं कि सारे सरकारी अफसर व कर्मचारियों कों अभी सें तलब कर दिया गया हैं कि बजट सत्र के दौरान कोई भी कर्मचारी अवकाश में नही होगा.

छत्तीसगढ़ का बजट सत्र 1 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगा. तथा इसका वार्षिक बजट 9 मार्च को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विधानसभा में पेश करेगे. बजट सत्र के कार्यकाल के लिए अभी तक २३०० सवाल सूचीबद्ध किये जा चुके हैं. तथा सवाल लगाने कि अंतिम तारीख 5 मार्च निर्धारित कि गयी हैं. वही मुख्य सचिव विवेक ढांड ने बुधवार को मंत्रालय कें सभी वरिष्ठ अधिकारीयों कों बुलाकर बजट सत्र कि तैयारियों का जायजा लिया हैं.

विवेक ढांड नें अधिकारियों को हिदायद भी दी कि सभी अधिकारीयों तथा सचिवों का विधानसभा सत्र के दौरान उपस्थिति अनिवार्य हैं तथा जब तक कोई आवश्यक काम न हों, तब तक कोई भी अधिकारी मुख्यालय छोड़ कर न जाएँ. राज्यपाल बलरामजी दास टंडन के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू होगा. इस बार के बजट सत्र में धान खरीदी में गड़बड़ी, सूखा राहत, आउटसोर्सिंग, नक्सली वारदात आदि मुद्दों पर सवाल जवाब होगे. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस भी सत्तापक्ष कों घेरने कि पूरी तैयार कर रही हैं. 19 बैठकों वाले इस सत्र में अनुपूरक बजट भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके साथ ही कुछ संशोधन विधेयक भी पेश किए जा सकते हैं।

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -