इस तरह करें पटवारी परीक्षा की तैयारी
इस तरह करें पटवारी परीक्षा की तैयारी
Share:

वर्तमान में विद्यार्थी पढ़ाई कम्पलीट करने के बाद सबसे अधिक महत्त्व नौकरी को देते हैं, नौकरी में भी वे सरकारी नौकरी पाने के लिए अधिक प्रयासरत रहते हैं. ऐसे में वे तरह-तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं जैसे- IAS, PSC, SSC, NDA, CDS, पटवारी इत्यादि. कई विद्यार्थी सपना संजोए बैठे रहते हैं कि उन्हें पटवारी (लेखपाल) बनना हैं. क्योंकि इस पद पर आसीन व्यक्ति को बड़ा ही मान-सम्मान मिलता हैं. एवं इसकी भर्ती निकलने पर लाखों विद्यार्थी यह परीक्षा देते हैं. परन्तु उनमे से बहुत कम इस परीक्षा में चयनित हो पाते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकतर विद्यार्थी ठीक से इसकी तैयारी नहीं करते हैं, और अंततः वे असफल हो जाते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं,  अगर आप पटवारी की परीक्षा दे रहे हैं, तो बेहतर परिणाम के लिए आपकी तैयारी कैसी होना चाहिए.

परीक्षा के पैटर्न को समझे...

आज अनेको प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा दिन-प्रतिदिन आयोजित होती हैं. और हर परीक्षा का अपना अलग पैटर्न होता है. अतः आप भी पटवारी परीक्षा की तैयारी करने से पूर्व इसके पैटर्न से भलीभांति परिचित हो जाएं. पैटर्न का ज्ञान होने से आपको इस बात का भी ज्ञान हो जाएगा कि परीक्षा की तैयारी किस प्रकार से करना है. साथ ही आप परीक्षा की तैयारी को आसानी से अंतिम रूप दे सकेंगे.
 
नोट्स बनाएं...

जब हमारे पास किसी विषय के नोट्स उपलब्ध रहते हैं, तो हम आसानी से उस विषय की पढ़ाई कर पाते हैं, अतः आप भी पटवारी परीक्षा में बेहतर रिजल्ट्स के लिए इन तरीको को अवश्य अपनाएं. किसी भी प्रश्नोत्तर को याद करने से बेहतर यह होगा कि नोट्स लिखे, और चार्ट बना ले. 

शेड्यूल बनाएं...

सर्वप्रथम किसी भी प्रकार की परीक्षा के लिए शेड्यूल बनाना अति आवश्यक हैं. इसके लिए आप अपनी कमजोरी को पकड़े और उसके सुधार हेतु कार्य करें. अपने वीक पॉइंट पर अधिक समय दे. बेहतर परिणाम के लिए बेहतर यह होगा कि आप एक टाइम टेबल तैयार कर ले. 

विगत वर्षों के क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें...

परीक्षा में बेहतर और सकारात्मक परिणाम के लिए आप विगत वर्षों के क्वेश्चन पेपर का भी सहारा ले सकते हैं.  जो प्रश्न अधिक बार आये हैं, उन्हें अवश्य पढ़ें. इनके माध्यम से आप पैटर्न को और अधिक नजदीक से जान सकेंगे. ये प्रश्न आपके मार्क्स को बढ़ाने में महत्वपूर्ण रोल अदा करेंगे. 

ग्रुप स्टडी करें...

कहा जाता हैं कि अनेकता में एकता का वास होता हैं, अतः आप भी समूह में रहकर पढ़ाई करे. इससे पढ़ाई के दौरान आने वाली समस्या का समाधान भी बहुत जल्द निकल जाता हैं. आप एक-दूसरे से पूछ कर, बात कर बहुत अच्छी तरह पढ़ाई कर सकते हैं. 

इन्हें भी पढ़ें-

अगर कम समय में नौकरी में कमाना है नाम, तो करें ये काम

शिक्षा में खर्चें 85 हजार करोड़ प्रदेश को बनाया अव्वल: वासुदेव

CBSE 10वीं बोर्ड में इस बार मार्किंग सिस्टम शुरू

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -