चलो करें 2017 में आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और पाएँ सफलता
चलो करें 2017 में आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और पाएँ सफलता
Share:

आप जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते है तो पाते है की सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न अक्सर पूंछे जाते है.और हम इन्ही प्रश्नों का सही जबाब देकर अच्छा स्कोर कर पाते है. तो आइये अहम आपको कुछ ऐसे प्रश्नों से अवगत कराते है जो आने वाली परीक्षाओं के लिए सहायक होगें 

 सार्क का मुख्यालय कहां पर स्थित है.
- काठमांडु

आसियान का केंद्रीय सचिवालय कहां पर स्थित है.
- जकार्ता (इंडोनेशिया)

एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहां पर है.
- मनीला

जब बर्फ पानी के ऊपर तैरती है, तो उसके आयतन का कितना भाग पानी के ऊपर तैरता रहता है.
- 1/10 भाग

भारतीय औद्योगिक निगम स्थापना कब की गई.
- 1948

एनएसई की प्रारंभिक अधिकृत पूंजी कितनी है.
- 25 करोड़ रुपए

 भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई थी.
- सितंबर 1956

 कर ढांचे में सुधार हेतु कौनसी समिति गठित की गई थी.
- चेलैया समिति

 सिक्कों का उत्पादन करने तथा सोने और चांदी की परख करने एवं तमगों का उत्पादन करने के लिए भारत में कितनी टकसाल स्थापित है.
- चार

मरणोपरांत किसी को भी नोबेल पुरस्कार नहीं देने का नियम कब बनाया गया.
- 1974

ऑस्कर पुरस्कार किसके द्वारा दिया जाता है.
- नेशनल अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्टस एंड साइंसेज स.रा. अमेरिका

 कुमी, कोलट्टम, कावड़ी किस राज्य के लोक नृत्य हैं.
- तमिलनाडु

 डॉ. राजेंद्र प्रसाद का समाधि स्थल किस नाम से जाना जाता है.
- महाप्रयाण घाट

 घापाल, फूंदी, जिन्दाद, नेजा किस राज्य के लोकनृत्य हैं.
- राजस्थान

यूरोपियन कमीशन का मुख्यालय कहां पर है.
- ब्रुसेल्स

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए - एक नजर

एक नजर -प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सहायक केप्सूल पर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -