जब कभी भी घर में कोई बीमार पड़ता है या किसी को चोट लगती है या फिर हमे दवाई लाने का काम पड़ता है तो बहुत साड़ी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है. क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही भी कभी कभी अधिक नुकसान कर जाती है.
तो आइए जाने आपको अपने घर में और बाहर कौन कौन सी चिकित्सकीय सावधानियां बरतनी चाहिए.
- घावों की ड्रेसिंग में सावधानी बरतें और उपयुक्त आकार की पट्टियों का इस्तेमाल करें.
- दवा खरीदते समय एक्सपायरी की तारीख जरूर देखें.
- अनावश्यक दवाओं को सुरक्षित ढंग से फेंकें.
- डॉक्टर की परची के बिना दवा न लें.
- मरीज के बिस्तर की चादर और तखियों की खोल रोजाना बदले.
- घर में डेटॉल और फिनाइल का पोछा मारे.