स्तनपान कराते समय रखे इन बातों का ख़याल
स्तनपान कराते समय रखे इन बातों का ख़याल
Share:

प्रसव के बाद नवजात शिशु के लिये मॉं का दूध अमृत होता है, माँ के दूध में प्रकृति में वो सरे गुण दिये है जो बच्चे के विकास के लिये आवश्यक है। प्रसव के कुछ दिनों तक मॉं के स्तन से गाढ़ा पीला दूध निकलता है । इसे कोलस्ट्रम कहते हैं। इस दूध में जादुई गुण होते हैं। ये दूध इम्यून पावर से भरपूर होता है। ये दूध शिशु के लिये सुपाच्य होता है |


आइये जाने स्तनपान करते समय ज़रूरी सावधानियों को :- 

1 स्तनपान कराते समय बच्चे का सिर हमेशा ऊपर की ओर होना चाहिये और बैठ कर ही स्तनपान कराना चाहिये|

2 बच्चे को स्तनपान कराते वक्त उसकी नाक पर जोर नहीं देना चाहिये जिससे की उसे सांस लेने में तकलीफ हो ।

3 स्तनपान के साथ बच्चा कुछ मात्रा में हवा भी पेट में ले जाता है जिससे पेट में गैस बनने लगती है । शिशु को छाती से लगा कर पीठ पर थपकी देने से शिशु की गैस निकल जाती है|

4 स्तनपान के बाद स्तनों को गीले कपड़े से साफ करना चाहिये ताकि उनमे जीवाणु न पनप सके |

5 स्तनपान के साथ बच्चा कुछ मात्रा में हवा भी पेट में ले जाता है जिससे पेट में गैस बनने लगती है । शिशु को छाती से लगा कर पीठ पर थपकी देने से शिशु की गैस निकल जाती है ।

6 स्तनों से पर्याप्त दूध न निकलने की स्थिति में  दो से तीन माह के शिशु को  देशी गाय का दूध पिलाया जा सकता है |

7 चार माह के शिशु को मॉं के दूध के अलावा मला हुआ केला, मला हुआ आलू या सेब, शहद पानी में मिलाकर, दाल का पानी दिया जा सकता है ।

8 छः माह के शिशु को पतली दलिया या खिचड़ी, दाल का पानी, बिस्कुट, मले हुये फल और रस, सब्जियों का सूप, अंडे का पीला भाग, दही दिया जा सकता है ।

9 दस माह के बच्चे को ताजी रोटी, सब्जी, दाल चावल, फल, वगैरह दिया जा सकता है पर मिर्च मसाला और तली भुनी चीजें अभी नहीं देनी चाहिये ।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -