Maruti Suzuki True Value ने हासिल की अपार सफलता, पुराने कारों की सेल्स बढ़ी
Maruti Suzuki True Value ने हासिल की अपार सफलता, पुराने कारों की सेल्स बढ़ी
Share:

भारतीय मार्केट में ग्राहकों के बीच सेकंड-हैंड कारों का कारोबर तेजी से बढ़ रहा है, खासतौर पर दूसरे, तीसरे और चौथे स्तर के शहरों में इस कारोबार का ग्राफ लगातार बढ़ता चला जा रहा है. पिछले कुछ सालों के दौरान मारुति सुजुकी के प्री-ओन्ड कार्स वर्टिकल, True-Value ने भी तेजी से वृद्धि हासिल की है. बाजार में पहले बड़े संगठित खिलाड़ी होने के नाते, इसका नेटवर्क लगभग पूरे देश भर में फैल गया है. और यह प्री-ओन्ड (पहले से इस्तेमाल की जा चुकी सेकंड हैंड) कारों के खरीददारों की बढ़ती जरूरतों को पूरा कर रहा है. SIAM द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2018 में 4 मिलियन इस्तेमाल की जा चुकी कारें बेची गई. यह आंकड़ा नई कारों की तुलना में 1.3 गुना अधिक है, गौरतलब है कि 2018 में 3.4 मिलियन नई कारें बेचीं गई हैं. जिससे साफ हो गया है कि ग्राहकों पुरानी कारों के प्रति रूझान बढ़ा है.

अगर अपने बच्चे को नही पहनाया हेलमेट तो, मां-बाप का कटेगा चालान

इस मामले मे विस्तार से बात करें तो मारुति ने इस क्षेत्र में 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जबकि उद्योग जगत के लिए यह बढ़ोतरी 15-16 फीसदी है. वित्तीय वर्ष 17-18 में True-Value ने 18 फीसदी की दर से विकास किया. 2019 के पहले दो महीनों में मारुति के लिए इस्तेमाल की जा चुकी कारों की बिक्री लगभग 13 फीसदी बढ़ गई है. छोटे शहरों में भी इस्तेमाल की चुकी कारों का बाजा तेजी से फल-फूल रहा है. छोटे शहरों (तीसरे और चौथे स्तर) में इस क्षेत्र में लगभग 23-24 फीसदी की वृद्धि हुई है.

इन पावरफुल बाइकों का सालो से भारतीय मार्केट पर है राज

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पहली बार कार खरीदने वाले लोग अब सिर्फ छोटी कारें ही नहीं बल्कि छोटी सेडान कारें भी खरीद रहे हैं. वास्तव में इस्तेमाल की जा चुकी कारों की बात करें तो छोटी हैच और छोटी सेडान कारें इसका 75 फीसदी हिस्सा बनाती हैं. कई देशों में इस्तेमाल की चुकी कारों और नई कारों के बाजार का अनुपात बढ़ने का अनुमान है, यहां तक कि विकसित देशों में भी इसके 2.0 तक पहुंचने की उम्मीद है. एक अनुमान के मुताबिक यह अनुपात भारत में अगले 2-3 सालों में 1.2 से बढ़कर 1.7-1.8 के आंकड़े तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही है.

बजाज पल्सर का लेटेस्ट वर्जन होगा कमाल, ये है संभावित लॉन्च डेट

Honda अपनी 1000 cc वाली इस मोटरसाइकिल को फिर से बाजार में कर सकती है प्रदर्शित

बजाज ऑटो प्रमुख 'राहुल बजाज' ने इस कारण मोदी सरकार पर साधा निशाना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -