सावधान ! चीन लगातार ले रहा है आपके मोबाइल से डाटा

नई दिल्ली : कल ही हमने आपको चेताया था की सावधान हो जाइये चीन आपके मोबाइल पर नजर रख रहा है वही आज एक और खबर आयी है की 700 मिलियन एंड्रॉयड यूजर का डाटा हर 72 घंटों में चीन को मैसेज द्वारा भेजा जा रहा है. आपको बता दे की हमारे मोबाइल में एक बैकडोर मौजूद होता है जिसकी मदद से मैसेज, कॉन्टैक्ट, कॉल लॉग और लोकेशन हिस्ट्री जैसी जानकारियां चीन को भेजी जा रही हैं. AdUps का सॉफ्वेयर न ही सिर्फ यूजर की निजी जानकारी को चुराता है बल्कि ये रिमोटली ही फोन को अपडेट कर देता है.

Kryptowire के सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने एंड्रॉयड के इस छुपे हुए backdoor का पता लगाया है. खबरों के अनुसार backdoor दो सिस्टम एप्लीकेशन्स में होते हैं एक com.adups.fota.sysoper और दूसरा com.adups.fota, इसे यूजर्स डिसेबल और रीमूव नहीं कर सकते. ऐसे में गूगल ने एक बयान जारी कर कहा है कि जिस भी कंपनी के डिवाइस में यूजर को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वे जल्द ही इसे सही कर दें. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि यूजर्स की जानकारी किस मकसद के लिए एकत्र की जा रही है.

कही नहीं आपके मोबाइल में मिलेगा 'टॉयलेट'

घर बैठे मिलेगी जिओ सिम, होम डिलीवरी शुरू

 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -