कुंभ राशि वाले करे तिल के तेल से शिव जी का अभिषेक
कुंभ राशि वाले करे तिल के तेल से शिव जी का अभिषेक
Share:

अगर शिवजी की पूजा पूरी श्रद्धा के साथ की जाये तो वो प्रसन्न होते है लेकि यदि राशि के अनुसार उनकी पूजा करे तो सारे मनो कामनाये पूरी होती है. राशि के अनुसार शिव की पूजा करें तो होगा विशेष लाभ 

धनु : इसराशि के व्यक्ति  दूध में हल्दी मिलाकर शिव का अभिषेक करे.भगवान को चने के आटे और मिश्री से मिठाई तैयार कर भोग लगाएं.पीले या गेंदे के फूल पूजा में अर्पित करें

मकर: नारियलके पानी से शिव का अभिषेक मकर राशि के व्यक्ति  को विशेष फल देता है.साथ ही उड़द की दाल से तैयार मिष्ठान्न का भगवान को भोग लगाएं.नीले कमल का फूल भी भगवान का चढ़ाएं

सिंह : सिंह राशि के व्यक्ति गुड़ के जल से शिव अभिषेक करें.वह गुड़ और चावल से बनी खीर का भोग शिव को लगाएं.गेहूं और मंदार के फूल भी चढ़ाएं

कन्या: इसराशि के व्यक्ति गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें.शिव को दुर्वा पान चढ़ाएं.

तुला : इस राशि के व्यक्ति  इत्र या सुगंधित तेल से शिव का अभिषेक करें और दही, शहद और श्रीखंड का प्रसाद चढ़ाएं.सफेद फूल भी पूजा में शिव को अर्पित करें

वृश्चिक: पंचामृतसे शिव का अभिषेक वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शीघ्र फल देने वाला माना जाता है.साथ ही लाल फूल भी शिव को जरूर चढ़ाएं

कुंभ : इसराशि के व्यक्ति को तिल के तेल से अभिषेक करना चाहिए.उड़द से बनी मिठाई का भोग लगाएं यह शनि पीड़ा को भी कम करता है

मीन : इसराशि के व्यक्ति  दूध में केशर मिलाकर शिव पर चढ़ाएं.भात और दही मिलाकर भोग लगाएं.

मेष :  इस राशि के व्यक्ति जल में गुड़ मिलाकर शिव का अभिषेक करें.शक्कर या गुड़ की मीठी रोटी बनाकर शिव को भोग लगाएं.लाल चंदन कनेर के फूल चढ़ावें.

वृष: इसराशि के लोगों के लिए दही से शिव का अभिषेक शुभ फल देता है.इसके अलावा चावल, सफेद चंदन, सफेद फूल और अक्षत यानि चावल चढ़ावें.

मिथुन : इसराशि का व्यक्ति गन्ने के रस से शिव अभिषेक करे.अन्य पूजा सामग्री में मूंग, दूर्वा और कुशा भी अर्पित करें.

कर्क: इसराशि के शिवभक्त घी से भगवान शिव का अभिषेक करें.साथ ही कच्चा दूध, सफेद आंकड़े का फूल और शंखपुष्पी भी चढ़ावें.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -