मांझी के बेटे प्रवीण को मिली जमानत, जब्त हुई बरामद राशि
मांझी के बेटे प्रवीण को मिली जमानत, जब्त हुई बरामद राशि
Share:

पटना​. गौरतलब है की बिहार के जहानाबाद जिले में रविवार को मुख्य मार्ग पर उमटा गांव के समीप स्थित चेकपोस्ट पर वाहन तलाशी के क्रम में पुलिस तलाशी के दौरान, 4.65 लाख रुपए लेकर अपनी कार से लेकर जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे प्रवीण कुमार सुमन (32) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. मांझी के बेटे को इस दौरान पुलिस ने जमानत दे दी है, व तलाशी के दौरान बरामद हुई 4 लाख 65 हजार की रकम जब्त कर ली गई. तथा पुलिस को दिए अपने बयान में प्रवीण ने कहा था की यह रकम एक मकान के निर्माण के लिए थी. अनुमंडल पुलिस अधिकारी मो. अशफाक अंसारी ने बताया कि प्रवीण इस राशि के बारे में संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके थे. प्रवीण के खिलाफ मखदुमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। तलाशी की यह कार्रवाई चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद की जाने वाली कार्यवाहियों का हिस्सा है। 

तथा ऐसे समय में बीस हजार रुपए तक ले जाने पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। पुलिस अधिकारी के मुताबिक यदि इससे ज्यादा की राशि बरामद हो तो वह पार्टी को तभी लौटाई जाती है जब तीन सदस्यीय समिति के सामने रकम से संबंधित दस्तावेज पेश कर दिए जाएं। प्रवीण मांझी की पार्टी ‘हम’ सेकु में किसी पद पर नहीं हैं. इस बीच अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य में अभियान के दौरान रविवार को करीब 78 लाख रुपए बरामद किए गए.  
 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -