अब तक इतने, प्रवासियों ने कराया 'प्रवासी भारतीय दिवस' के लिए पंजीकरण
अब तक इतने, प्रवासियों ने कराया 'प्रवासी भारतीय दिवस' के लिए पंजीकरण
Share:

वाराणसी : शहर में 21 से 23 जनवरी के बीच होने वाले 'प्रवासी भारतीय दिवस' के लिए अब तक 5800 लोगों का पंजीकरण हो चुका है. यह जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

झारखंड में लागू हुआ, 10 फीसदी आरक्षण संबंधी कानून

इस बार ख़ास है सम्मलेन 

प्राप्त जानकारी अनुसार विदेश मंत्री ने बताया, ‘इस बार के प्रवासी भारतीय दिवस में दो नये आकर्षण हैं, जिनके कारण आप पाएंगे कि पिछली बार के मुकाबले ढाई से तीन गुना अधिक पंजीकरण इस बार हुआ है. अब तक इसके लिए 5800 लोगों का पंजीकरण हो चुका है.’ इसी के साथ दो नए आकर्षण के बारे में सुषमा ने बताया, ‘प्रयागराज में कुंभ मेला चल रहा है और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह होना है. ऐसे में एक स्वर से यह मांग आयी कि क्या प्रवासी भारतीय दिवस की नौ जनवरी की तारीख को आगे बढाकर ऐसा नहीं कर सकते कि हम कुंभ मेले में भी जा सकें और राजपथ पर परेड भी देख सकें. विदेश मंत्री ने बताया कि इसी मांग की वजह से प्रवासी भारतीय दिवस की तारीखें आगे बढायी गयीं.

ओड़िशा : नक्सली हमले में मारे गये कैमेरामैन साहू के परिवार से पीएम ने की मुलाकात

जानकारी के लिए बता दें प्रवासी भारतीय दिवस को खास बताते हुए स्वराज ने कहा, ‘जो पुराने लोग हैं, वो तो फिर भी भारत के बारे में कुछ जानते हैं लेकिन जो युवा हैं और नौजवान हैं, जिन्हें भारतवंशी कहा जाता है, वे आज भारत के बारे में नहीं जानते. जानते भी हैं तो भारत के बारे में होने वाले दुष्प्रचार को ही जानते हैं.

परिजनों के गुस्से का शिकार हुई, सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने वाली कनक दुर्गा

इस टीवी एक्टर ने कहा भारत देश को दोगला!

ये है दुनिया का सबसे कम आबादी वाला देश, जहां रहता है सिर्फ एक व्यक्ति

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -