मुझे पर हुआ हमला एबीवीपी की बोखलाहट : प्रशांत किशोर
मुझे पर हुआ हमला एबीवीपी की बोखलाहट : प्रशांत किशोर
Share:

पटना : बिहार के पटना यूनिवर्सिटी में 5 दिसंबर को होने आगामी छात्र संघ चुनावो को लेकर जमकर घमासान मचा हुआ है. इस घमासान में सत्ता दल जेडीयू और बीजेपी की छात्र इकाई एबीवीपी आमने-सामने है. सोमवार को पटना यूनिवर्सिटी से निकलने के दौरान जेडीयू के उपाध्यक्ष और चुनावो में रणनीतिकार की भूमिका निभा रहे प्रशांत किशोर पर छात्रों ने पथराव कर दिया जिससे उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया. हालांकि उन्हें किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है. वही इस हमले का आरोप एबीवीपी पर लगाया गया है.

प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर हमले की जानकारी दी है. उन्होंने हमले को लेकर एबीवीपी पर निशाना साधा है. किशोर ने कहा है ''एबीवीपी ने कुछ गुंडों और असामाजिक तत्वों को बिहार में अपना चेहरा बनाया हैं. एबीवीपी की पटना यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव में संभावित हार की घबराहट मेरी गाड़ी पर पत्थर मारने से कम नहीं होगी.''

निम्न स्तर तक जाकर हस्तक्षेप कर रहे है नितीश 

पटना यूनिवर्सिटी में सत्तारूढ़ दलों के बीच आपसी तनातनी के बिच अब विपक्षी दलों ने भी हमला तेज कर दिया है. इस पूरी घटना के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक ट्वीट भी सामने आया हैं जिसमे उन्होंने कहा, ''नीतीश जी, छात्र संघ चुनाव में आप बहुत ही निम्नस्तर तक जाकर हस्तक्षेप कर रहे है.आपके सहयोगी दल भाजपा के 8 विधायक, दो मंत्री कई दिनों से आपके और सरकार के ख़िलाफ प्रेस रिलीज जारी कर थू-थू कर रहे है. आपने अपने मित्र और महंगे निजी नौकरों को वीसी के पास भेजकर छात्र चुनाव में घिन्न मचा दिया है.''

मोदी सरकार का कार्यकाल पूरा होने तक केंद्र सरकार में मंत्री बना रहूँगा : उपेंद्र

बिहार: नई योजना के तहत होटल में रूकने पर घंटे के हिसाब से लगेगा चार्ज

तेजप्रताप नहीं जा रहे घर दोस्तों के यहां खा रहे लिट्टी-चोखा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -