15 अगस्त पर CM की स्पीच को लेकर लगे आरोप का प्रसार भारती ने दिया जवाब
15 अगस्त पर CM की स्पीच को लेकर लगे आरोप का प्रसार भारती ने दिया जवाब
Share:

अगरतला: हाल में 15 अगस्त पर त्रिपुरा के सीएम माणिक सरकार और प्रसार भारती के बीच विवाद हो गया जिसमे सीएम माणिक सरकार ने आरोप लगाया था कि 15 अगस्त के दिन उनकी स्पीच को प्रसार भारती ने ब्रॉडकास्ट नहीं होने दिया, जिसके बाद प्रसार भारती की और से जारी किये गए लेटर में कहा गया है कि इंडिपेंडेंस डे के मौके पर अगरतला यूनिट ने 29 मिनट 45 सेकंड तक त्रिपुरा सीएम के प्रोग्राम्स दिखाए और 12 मिनट की स्पीच टेलीकास्ट की गई. प्रसार भारती ने कहा कि पिछले 25 साल से, जब से ये यूनिट शुरू हुई है, तब से त्रिपुरा के मुख्यमंत्रियों की स्पीच को पब्लिसिटी दी है और उनके प्रोग्राम्स को टेलीकास्ट किया गया है.

सीएम माणिक सरकार ने प्रसार भारती पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ये कदम इमरजेंसी के दिनों की याद दिलाता है। ये सरकार की लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है. वही सीपीएम के पोलित ब्यूरो और स्टेट कमेटी ने प्रसार भारती के इस कदम को असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक बताया था. किन्तु प्रसार भारती ने इन आरोपों का खंडन किया है. साथ ही इन्हे गलत करार दिया है. 

प्रसार भारती ने जवाब में कहा है कि अगरतला दूरदर्शन केंद्र लगातार त्रिपुरा के मुख्यमंत्री की पब्लिक स्पीच और सरकार के डेवलपमेंटल प्रोग्राम्स को वाइड कवरेज देता रहा है. 15 अगस्त को सीएम के इंडिपेंडेंस डे के प्रोग्राम को 29 मिनट 45 सेकंड तक चलाया गया था. इसके अलावा उनकी स्पीच 12 मिनट तक टेलीकास्ट की गई थी. प्रोग्राम्स का रिपीट टेलीकास्ट 16 अगस्त 2017 को 4:45 मिनट पर किया गया. चीफ मिनिस्टर की स्पीच और दूसरे जिलों में हुए प्रोग्राम्स को कई रीजनल बुलेटिन्स में भी टेलीकास्ट किया गया था. 

पढ़िए देश-विदेश से जुड़ी छोटी-बड़ी ताज़ा खबरे न्यूज़ ट्रैक पर सीधे अपने मोबाइल पर 

देश शर्मसार: 15 अगस्त पर परेड में शामिल होने गई छात्रा के साथ हुआ रेप

देखिये असली आज़ादी की 70 साल पुरानी खास तस्वीरें

राष्ट्रपति कोविंद का देश के नाम संबोधन,कहा रग रग में हो सेवा सम्मान मदद का भाव

देश को अजादी के हो चुके है 70 साल लेकिन आज भी एक जगह ऐसी है जहां अंधेरा कायम है

PM नरेंद्र मोदी ने पूरा किया अपना वादा, लालकिले की प्राचीर से दिया कम अवधि का भाषण

त्रिपुरा CM ने दूरदर्शन पर भाषण का प्रसारण न करने पर लगाया आरोप

इन App के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस को बना सकते है कुछ खास

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -