प्रणब मुखर्जी, भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को मिलेगा ‘भारत रत्न’
प्रणब मुखर्जी, भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को मिलेगा ‘भारत रत्न’
Share:

नई दिल्ली : देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रसिद्ध संगीतकार भूपेन हजारिका और संघ से जुड़े नेता एवं समाजसेवी नानाजी देशमुख को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया जाएगा। राष्ट्रपति भवन से शुक्रवार शाम जारी बयान में कहा गया कि नानाजी देशमुख एवं भूपेन हजारिका को सम्मान मरणोपरांत प्रदान किया जाएगा। इससे पहले 45 विभूतियों को भारत रत्न दिया जा चुका है। अब यह संख्या 48 हो गई।

ये हैं वो 7 देश जो दुनिया में होकर भी गायब हैं मैप से

पीएम मोदी ने दी बधाई

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन तीनों को भारत रत्न दिए जाने पर अलग-अलग ट्वीट कर इनके योगदान के बारे में बताया। मोदी ने नानाजी देशमुख के ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए उन्हें सच्चा भारत रत्न बताया है। हजारिका को उन्होंने भारतीय संगीत को दुनियाभर में लोकप्रिय बनाने वाला बताया जबकि प्रणब को मौजूदा समय का बेहतरीन राजनेता बताया।

उत्तराखंड के अस्पताल में डॉक्टरों ने मोबाईल की रौशनी में ही कर डाली इतनी डिलिवरीयां

इन्हे भी मिल चुका कई भारत रत्न 

जानकारी के लिए बता दें कि चार साल बाद भारत रत्न सम्मान की घोषणा हुई है। इससे पूर्व 2015 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और बीएचयू के संस्थापक पं. मदन मोहन मालवीय को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया था। 20 साल बाद दो या अधिक हस्तियों को इस सम्मान के लिए चुना गया है। 1997, 1998 और 1999 में तीन-तीन हस्तियों को यह सम्मान दिया गया था।

एक साथ देश के 143 मॉडल व प्रोफेशनल कालेजों का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

महीनों चले ट्रायल के बाद सैन्य विमानों को मिली बायो फ्यूल के उपयोग पर हरी झंडी

सुभाषचंद्र बोस के परिवार ने पीएम मोदी को दी यह खास भेंट, पीएम बोले शुक्रिया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -