जन्मदिन विशेष : गंगाजल से जय गंगाजल में प्रकाश का परिवर्तन
जन्मदिन विशेष : गंगाजल से जय गंगाजल में प्रकाश का परिवर्तन
Share:

अपनी फिल्मो में असल जिंदगी को उतारने वाले निर्देशक प्रकाश झा का जन्म 27 फरवरी 1952 को बिहार के चंपारण में हुआ था. उनकी शुरूआती शिक्षा बिहार में हुई थी इसके बाद उन्होंने दिल्ली युनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज से फिजिक्स में बीएससी ऑनर्स किया. इसके बाद उन्होंने डिसाइड किया कि वो पेंटर बनेंगे और जेजे कॉलेज ऑफ आर्टस में एडमीशन लेने मुंबई आ गए. मुंबई में उन्होंने फिल्म धर्मा की शूटिंग होते हुए देखी और निश्चय किया वे फिल्म निर्माण करेंगे और इसलिए उन्होंने पुणे के फिल्म एंड टेलिवीजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में एडिटिंग कोर्स करने के लिए एडमीशन ले लिया.

कोर्स के बीच में ही स्टू‍डेंट एजिटेशन की वजह से इंस्टीट्यूट कुछ दिन के लिए बंद हो गया और वो फिर मुबई आ गए और फिर कभी वापस नहीं गए. कोर्स अधूरा छोड़ने के बावजूद उन्होंने अपना फिल्म मेकिंग का सपना नहीं छोड़ा और 1974 में अपनी फर्स्‍ट डॉक्युमेंटरी "अंडर द ब्लू" बनायी और यह सिलसिला फिर नहीं रुका. प्रकाश झा ने अब तक 25 डॉक्यूडमेंटरी, दो टीवी फीचर्स, तीन टीवी सीरियल और नाइन फीचर फिल्म्स बनायी हैं.

प्रकाश झा को अब तक 8 नेशनल फिल्म अवॉर्ड, तीन फिल्म फेयर अवार्ड और दो स्क्रीन अवार्ड मिल चुके हैं. इसके अलावा भी उन्हें कई दूसरे अवाडर्स भी मिले हैं. प्रकाश झा ने जिन फिल्मों का निर्देशन किया उनमें "बन्दिश", "मृत्युदंड", "राजनीति", "अपहरण", "गंगाजल", "आरक्षण" और "सत्याग्रह" प्रमुख है. निर्माता-निदेशक झा ऎसे फिल्मकार हैं, जो फिल्मों के माध्यम से सामाजिक-राजनीतिक बदलाव की उम्मीदें लेकर हर बार बॉक्स ऑफिस पर हाजिर होते हैं.

झा सिनेमा की ताकत का समाज के हित में सही इस्तेमाल करते हैं. एक बार फिर वे अपनी फिल्म जय गंगाजल से समाज को झंझोड़ने और महिला शक्ति को प्रदर्शित करने के लिए आ रहे है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में है.वही प्रकाश झा भी इस फिल्म में अभिनय करते दिखेंगे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -