एशियन चैंपियनशिप में प्रज्ञानंधा नें मुरली को दी मात
एशियन चैंपियनशिप में प्रज्ञानंधा नें मुरली को दी मात
Share:

एशियन चैंपियनशिप अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गयी है और अंतिम निर्णायक 2 राउंड के ठीक पहले 4 खिलाड़ी इंडिया के आर प्रज्ञानंधा, कोस्तव चटर्जी , हर्षा भारतकोठी और उज्बेकिस्तान के वोखीदोव शम्ससिद्दीन 5.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है और अब 8वे राउंड में जब प्रज्ञानंधा हमवतन कोस्तव से और हर्षा उज्बेकिस्तान के वोखीदोव से टकराने वाले है तो उन्हे जीत खिताब की तरफ ले जाने वाली है।

सातवे राउंड में पहले बोर्ड पर सबसे आगे चल रहे हर्षा नें हमवतन और दूसरे वरीय SL नारायनन को ड्रॉ पर रोक दिया है । दूसरे बोर्ड पर प्रज्ञानंधा नें सिसिलियन ओपनिंग में कार्तिकेयन मुरली को 1 नें बाजी मार चुके है। तीसरे बोर्ड पर वोखीदोव शम्ससिद्दीन नें इंडिया के सेथूरमन को पराजित करते हुए शीर्ष  में स्थान बना लिया है। अन्य खिलाड़ियों में तुर्कमेनिस्तान के अताबाएव मकसत और अताबाएव सपरमयरत, इंडिया के मेन्दोंसा ल्यूक,एसएल नारायनन , अधिबन भास्करन ,कार्तिक वेंकटरमन 5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है।

देखे टीम रैंकिंग: पुरुष वर्ग में आनंद टॉप 10 में विदित की वापसी – वर्ल्ड शतरंज चैम्पियन मेगनस कार्लसन 2859 अंको के साथ पहले स्थान पर अब भी बरक़रार है ,जुलाई 2011 के बाद से कार्लसन निरंतर 11 वर्ष 4 महीने से वर्ल्ड के नंबर 1 खिलाड़ी बन चुके है। इंडिया के विश्वनाथन आनंद नें टॉप 10 में अपना स्थान बनाए रखा है ,52 वर्षीय आनंद 2754 अंको के साथ नौवे स्थान पर है ,जबकि 17 वर्षीय डी गुकेश 2725 अंको के साथ 23वे स्थान पर सरक गए है , विदित गुजराती नें अपनी रेटिंग में 14 अंक जोड़ते हुए 2724 अंको के साथ 24वां स्थान अपने नाम कर लिया है ,18 साल के अर्जुन एरिगासी 10 अंको की हानि के साथ 2718 अंको के साथ 28वे , तो पेंटाला हरीकृष्णा 2715 अंको के साथ 31वे स्थान पर है ।

देखे पुरुष विश्व रैंकिंग: महिला विश्व रैंकिंग में चीन की हाउ ईफ़ान 2638 अंको के साथ पहले ,रूस की अलेकसान्द्रा गोरयाचकिना 2584 अंको के साथ दूसरे तो इंडिया की कोनेरु हम्पी 2574 अंको के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए है। इंडिया की हरिका द्रोणावल्ली 2507 अंको के साथ 12वे तो आर वैशाली 2454 अंको के साथ 28वे स्थान पर बने हुए है।

'ऋषभ पंत को T20 वर्ल्ड कप में नहीं खिलाना हास्यपद..', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने टीम इंडिया पर उठाए सवाल

WTA फाइनल्स में स्वियातेक ने हासिल की जीत

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नडाल का बड़ा बयान, कहा- "शीर्ष पर पहुंचने के लिए..."

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -