एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप शतरंज में प्रग्गानंधा ने अपने नाम की दूसरी जीत
एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप शतरंज में प्रग्गानंधा ने अपने नाम की दूसरी जीत
Share:

FTX क्रिप्टो कप शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दिन भी इंडिया के युवा ग्रांड मास्टर आर प्रग्गानंधा का शानदार खेल जारी रहा और उन्होने इस बार वर्ल्ड नंबर 6 अनीश गिरि को पराजित करते हुए निरंतर अपनी दूसरी जीत भी अपने नाम कर ली है। दोनों के बीच चार रैपिड मुकाबलों का राउंड खेला गया इसमें पहले तीन मैच ड्रॉ रहने से स्कोर 1.5-1.5 पर था और चौंथे मैच मे सफ़ेद मोहरो से खेल रहे अनीश अच्छी स्थिति मे थे पर नीमजो इंडियन ओपेनिंग मे खेल की 21वीं चाल मे बड़ी गलती कर गए और इसके बाद प्रग्गानंधा नें उन्हे कोई अवसर नहीं दिया और 81वीं चाल मे जीत दर्ज करते हुए दूसरे राउंड को 2.5-1.5 से जीत लिया ,अनीश गिरि की यह निरंतर दूसरी हार है।

अन्य मुकाबलों मे नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें USA के नीमन हंस मोके को 3-1 से  और फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें वितयनम के ले कुयांग लिम को  2.5-0.5 से सीधे पराजित किया जबकि USA के लेवान अरोनियन नें पोलैंड के यान डूड़ा को टाईब्रेक मे जाकर 3.5-2.5 से पराजित कर दिया है। 2 राउंड के बाद कार्लसन और प्रग्गानंधा 6 अंक बनाकर सबसे आगे चलते हुए दिखाई दे रहे है।

इसके पहले यह भी बताया गया था कि शतरंज ओलंपियाड में अपने शानदार प्रदर्शन के उपरांत भारत के युवा ग्रांड मास्टर आर प्रग्गानंधा अब FTX क्रिप्टो कप ऑनलाइन टूर्नामेंट में भाग ले रहे है ,हालांकि यह मुक़ाबला ईस्पोर्ट्स की तरह खेला तो ऑनलाइन खेला जाने वाला है पर सभी खिलाड़ी एक ही स्थान पर आमने सामने मौजूद है। खैर साल की सबसे बड़ी पुरूष्कार राशि 210000 US डॉलर वाले इस टूर्नामेंट में इंडिया के प्रग्गानंधा और  वर्ल्ड चैम्पियन मेगनस कार्लसन सहित विश्व के 6 और दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है । सभी को आपस में एक एक करके राउंड रॉबिन सिस्टम के अनुसार हर दिन 4 मुकाबलों का एक राउंड खेलने वाले है।

पहले दिन प्रग्गानंधा नें किया फ्रांस के अलीरेजा को चित्त: अब तक चैम्पियन चैस टूर में आसधारण खेल दिखाते आए इंडिया के प्रग्गानंधा नें एक बार फिर शानदार शुरुआत करते हुए पहले राउंड में वर्ल्ड नंबर 4 फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को हरा दिया था । दोनों के मध्य हुए पहले मुक़ाबले और तीसरे मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए प्रग्गानंधा नें जीत्द अर्ज की जबकि दूसरे मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से अलीरेजा जीते और इस तरह 3 राउंड के उपरांत प्रग्गा 2-1 से आगे थे और ऐसे में उन्होने काले मोहरो से अंतिम मुक़ाबला ड्रॉ खेलकर 2.5-1.5 से पहला राउंड में भी जीत हासिल कर ली है। अगले राउंड में प्रग्गानंधा के सामने वर्ल्ड नंबर 7 नीदरलैंड के अनीश गिरि होने वाले है।

एफटीएक्स क्रिप्टो कप शतरंज में प्रग्गानंधा ने की धमाकेदार शुरुआत

‘द जंगल रंबल’ में घाना के मुक्केबाज एलियासु सुले से भिड़ेंगे ये खिलाड़ी

ब्राजील और अर्जेंटीना वर्ल्ड कप क्वालीफायर रद्द करने पर राजी हुआ FIFA

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -