प्रदोष व्रत पर इन मन्त्रों के जाप से करें भोले को खुश
प्रदोष व्रत पर इन मन्त्रों के जाप से करें भोले को खुश
Share:

आप सभी जानते ही हैं कि जो देवताओं के भी देवता है वही महादेव अर्थात्‌ भगवान शिव हैं. ऐसे में कल प्रदोष व्रत है और कल उनका पूजन करना बहुत शुभ और मंगलकारी होता है. वहीं वर्ष में प्रत्येक महीने शिव उपासना किसी न किसी रूप में चलती ही रहती है लेकिन महेश नवमी माहेश्वरी समाज का विशेष त्योहार माना जाता है. तो आइए बताते हैं आपको किस मंत्र के जाप से शिव जी होंगे प्रसन्न.

जी दरअसल देवों के देव महादेव के विशेष मंत्रों के जाप से उनकी कृपा शीघ्र प्राप्त होती है, जिससे साधक अपनी कामना की पूर्ति करके जीवन में सफलता-सुख-शांति प्राप्त करता है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे विशेष मंत्र लेकर आए हैं जिनका प्रदोष व्रत से लेकर प्रतिदिन रुद्राक्ष की माला से जप करने से सुख, अपार धन संपदा, अखंड सौभाग्य और प्रसन्नता में वृद्धि होती है. आइए जनते हैं उन मन्त्रों को, लेकिन ध्यान रहे मंत्रों का जाप पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके करना चाहिए. इसी के साथ जप के पूर्व शिवजी को बिल्वपत्र अर्पित करना चाहिए और उनके ऊपर जलधारा अर्पित करना चाहिए. उसके बाद निम्नानुसार मंत्र जाप करना चाहिए.

मंत्र -


* ॐ नमः शिवाय.

* ॐ पार्वतीपतये नमः.

* ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय.

* ॐ नमो भगवते दक्षिणामूर्त्तये मह्यं मेधा प्रयच्छ स्वाहा.


* इं क्षं मं औं अं.

* नमो नीलकण्ठाय.

* प्रौं ह्रीं ठः.

* ऊर्ध्व भू फट्.

शरीर में होने वाली खुजली देती है यह संकेत, ऐसे समझे

रातोरात अमीर होने के लिए घर ले आए यह एक चीज़

गंगा दशहरा पर करें इतनी चीज़ों का दान, मिलेगा लाभ ही लाभ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -