संजय राउत ने जताई NDA में गड़बड़ी, कहा- 'पहले शिवसेना ने साथ छोड़ा और अब...'
संजय राउत ने जताई NDA में गड़बड़ी, कहा- 'पहले शिवसेना ने साथ छोड़ा और अब...'
Share:

शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत इन दिनों अपने बयानों के चलते जमकर चर्चाओं का हिस्सा बने हुए हैं। अब हाल ही में उन्होंने कहा कि, 'एनडीए हमने नहीं छोड़ा। झूठ की राजनीति की वजह से हमें मजबूर किया गया। हम दोनों सबसे पुराने सहयोगी थे, बाकी पेइंग गेस्ट हैं।' 

वैसे भी आप सभी जानते ही होंगे कि किसान बिल को लेकर इस समय विपक्षी दल लगातार विरोध करने में लगी हुई है। इसके अलावा सरकार के सहयोगी दल भी इसके समर्थन में नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में एनडीए की सहयोगी शिरोमणि अकाली दल की तरफ से मंत्री हरसिमरत कौर ने बिल के विरोध में इस्तीफा तक दे दिया है। इसी बीच यह सब देखने के बाद एनडीए के पूर्व सहयोगी शिवसेना के नेता संजय राउत का कहना है कि 'जो बातें प्रधानमंत्री कह रहे हैं इसके बावजूद अगर आपका मंत्री इस्तीफा देता है तो कुछ गड़बड़ी है।' उन्होंने कहा, 'किसान के मसले पर सबको साथ लेना चाहिए।'

यह सभी बातों के अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, 'एनडीए हमने नहीं छोड़ा। झूठ की राजनीति की वजह से हमें मजबूर किया गया। हम दोनों सबसे पुराने सहयोगी थे, बाकी पेइंग गेस्ट हैं। पहले शिवसेना ने साथ छोड़ा और अब शिरोमणि अकाली दल, मतलब कुछ तो गड़बड़ी है। किसान के मसले पर सबको साथ लेना चाहिए। अब तो लगता है एनडीए रहा ही नहीं। राउत ने यह भी कहा कि आज भी हम और अकाली दल एक साथ हैं।' इसके अलावा किसान बिल के बारे में संजय राउत ने कहा कि, 'आज सबसे बात हो रही है, पहले ही बात करना चाहिए था। फिलहाल इस बिल को सेलेक्ट कमेटी को भेजा जाना चाहिए। इस मामले में हम शरद पवार से बात करेंगे। कांग्रेस और सब मिलकर फैसला लेंगे।'

हिमाचल को 'ड्रग्स का गढ़' कहने पर फंसी उर्मिला मातोंडकर, मिला लीगल नोटिस

मध्यप्रदेश: विधानसभा की 13 सीटों के लिए तैयार हुई कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची

दिल्ली में जारी है कोरोना का प्रकोप, संक्रमण के मामले में पहुंच छठे स्थान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -