Porsche ने इन दो कारों को बाजार में किया लॉन्च
Porsche ने इन दो कारों को बाजार में किया लॉन्च
Share:

वाहन निर्माता कंपनी Porsche ने 8वीं जनेरशन 911 Carrera Coupe और 911 Carrera Cabriolet को पेश किया है. नई Porsche 911 Carrera Coupe और Cabriolet अब Carrera S और Carrera 4S रेंज में शामिल हो गई है, जो कि पिछले साल LA Auto Show में पेश किया गया था और इस साल अप्रैल महीने लॉन्च की गई थी. Carrera एक Porsche 911 का एंट्री-लेवल मॉडल है और दिखने में इसके 2019 Porsche 911 Carrera से व्हील साइज, ब्रेक्स और टेलपाइप्स कवर छोटे लगते हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

Bajaj Dominar 400 : कंपनी ने बाइक के बढ़ाए दाम, ये है नई कीमत

2019 Porsche 911 Carrera Coupe और 911 Carrera Cabriolet में समान 3.0 लीटर, 6-सिलेंडर बॉक्सर इंजन दिया गया है जो कि 380 bhp की पावर देगा जो कि पुराने मॉडल से 15bhp ज्यादा है. इसमें नया 8 स्पीड डुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा, जो कि 911 Carrera Coupe को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 4.2 सेकंड का वक्त लेती है और इसकी टॉप स्पीड 293 kmph है. Porsche ने इसके अलावा ऑप्शनल Sport Chrono पैकेज भी दिया है जो कि स्प्रिंट टाइम 0.2 सेकंड बचाती है.

अगर अपने बच्चे को नही पहनाया हेलमेट तो, मां-बाप का कटेगा चालान

अगर बात करें इस कार के केबिन की तो इसमें 10.9 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो कि कनेक्टिविटी और इनोवेटिव असिस्टेंस सिस्टम, जैसे Porsche Wet मोड के साथ आती है. नई 911 Carrera रेंज के साथ मिक्स्ड टायर दिए गए हैं, यानी इसके फ्रंट में 19-इंच के एलॉय व्हील्स के सात 235/40 ZR टायर्स और रियर में 20-इंच के व्हील्स के साथ 295/35 ZR टायर्स दिए गए हैं.स्टॉपिंग पावर के तौर पर दोनों एक्सल पर 330mm डिस्क ब्रेक के साथ ब्लैक, फोर-पिस्टन मोनोब्लॉक फिक्स्ड कैपिलर्स दिए गए हैं.

Honda अपनी 1000 cc वाली इस मोटरसाइकिल को फिर से बाजार में कर सकती है प्रदर्शित

बजाज ऑटो प्रमुख 'राहुल बजाज' ने इस कारण मोदी सरकार पर साधा निशाना

इन पावरफुल बाइकों का सालो से भारतीय मार्केट पर है राज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -