साउथ फिल्मों के मिमिक्री स्टार कहे जाने वाले अभिनेता का हुआ निधन

टॉलीवुड फिल्मों में जान भर देने वाले जाने माने एक्टर कलाभवन जयेश को आज के समय में कौन नहीं जानता है. वह हमेशा ही अपनी फिल्मों के चलते चर्चाओं में बने रहते थे. वहीं उन्होंने अपनी कई बड़ी फिल्मों में शानदार एक्टिंग के बल पर अपने फैंस का दिल भी जीत लिया था, इतना ही नहीं उन्होंने साउथ इंडस्ट्रीस को एक से बढ़कर एक फिल्मे भी दी है. 

वहीं लोकप्रिय अभिनेता और मिमिक्री कलाकार कलाभवन जयेश का एक साल से अधिक समय तक कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया. 44 वर्षीय प्रतिभाशाली अभिनेता ने बीते रविवार की शाम को अंतिम सांस ली. आज अंतिम संस्कार होगा. जंहा सिर्फ 2 साल पहले अभिनेता ने अपने बेटे सिद्धार्थ को खो दिया था. वहीं अब उनकी पत्नी और एक बेटी से बचे हैं.

तमिल फिल्म 'मुल्ला' के साथ अपनी शुरुआत करने के बाद, जयेश ने 'पैसेंजर', 'क्रेज़ी गोपालन', 'प्रेमम -2', 'एल्सम्मा एना अनकुट्टी', नमक और काली मिर्च, सु सु सुधि वथेकम और कई अन्य सहित कई फिल्मों में उल्लेखनीय भूमिकाएँ निभाईं . वह कई कॉमेडी शो का भी हिस्सा थे.

तूतीकोरिन में फसी लड़कियों की मदद के लिए आगे आए थलापति विजय

कोरोना के मरीजों के साथ भेदभाव से निराश हुई श्रुति हासन!

लॉकडाउन में ख़ास भाषा सीख रही है तमन्ना भाटिया

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -