जाॅनिए, पोप ने क्यों धोए हिंदू-मुस्लिम के पांव ?
जाॅनिए, पोप ने क्यों धोए हिंदू-मुस्लिम के पांव ?
Share:

कासेलनोवो डि पोटरे : महान व्यक्तित्व की महानता उसके कर्मो से झलकती है। इसाइयों के सबसे बड़े धर्म गुरु पोप फ्रांसिस धार्मिक सद्भावना के संदेश को फैलाने के मकसद से मुस्लिम, हिंदू, रुढ़िवादी व कैथोलिक शरणार्थियों के पैर धोएं। उन्होने कहा कि सभी ईश्वर की संतान है।

पोप ने मार-काट की निंदा करते हुए कहा कि यह युद्ध की मुद्राएं है। पोप ने ये सारी बातें कासेलनोवो डि पोटरे के एक शेल्टर होम में ईस्टर वीक मास के दौरान कही। हथियार के उद्दोग को खतरनाक बताते हुए पोप ने कहा कि हथियार के उद्दोग से लोगों को खून का प्यासा बनाया जा रहा है।

बता दें कि ब्रसेल्स में हुए बम ब्लास्ट के बाद से एक बार फिर से मुस्लिमों के प्रति विरोध की भावनाएं बढ़ रही है। रोमन कैथोलित चर्च के पोप ने कहा कि हम सब भले ही अलग-अलग धर्म और संस्कृति के है, लेकिन हम सब भाई है, इसलिए हमें शांति से रहते हुए मानवात की रक्षा करनी चाहिए।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -