style="text-align: justify;">हॉलीवुड की अमेरिकी पॉप सिंगर पिंक ने उनके बढ़ते वजन की आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है. पिंक की आलोचना ‘जॉन वेयन 2015 ऑडिसी बॉल’ समारोह के दौरान की उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की गई थी, जिसमें वह काफी मोटी दिख रही हैं. पिंक (35) ने शनिवार को आयोजित इस समारोह में पति कैरी हार्ट के साथ शिरकत की थी. उन्होंने समारोह में गहरे गले की काली पोशाक पहन रखी थी.
इन तस्वीरों में वह काफी मोटी लग रही थी, जिसे लेकर सोशल मीडिया में उनकी काफी आलोचना भी की गई. पिंक ने सोशल वेबसाइट टिवटर पर इसके जवाब में लिखा, ‘मैं समझ सकती हूं कि आपमें से कुछ लोग मेरे वजन को लेकर काफी चिंतित हैं. आप पिछली रात समारोह की मेरी तस्वीरों से खुश नहीं हैं. लेकिन मैंने इस पोशाक में अच्छा महसूस किया. इसलिए मेरी चिंता मत कीजिए. मैं भी खुद अपने बारे में सोचा सकती हूं. मैं बिल्कुल ठीक, बहुत खुश और स्वस्थ हूं. आपकी चिंता के लिए धन्यवाद.