पूनम पांडे ने फोड़ा दीपावली पर अपने फोटोशूट का बम

 जिस तरह से देशभर में दीवाली की धूम है. तथा फिर इससे बॉलीवुड की सेलिब्रिटी भी कैसे अछूती रह सकती है. दीपावली पर सेलिब्रेशन अभी से शुरू हो गया है. सेलिब्रिटी हो या फिर आम आदमी हर कोई घर की सफाई से लेकर डेकोरेशन तक में लगा हुआ है. दीपावली पर अब बॉलीवुड का बोल्ड बम कहे जाने वाली हॉट अभिनेत्री पूनम पाण्डे जो की दीपावली के मौके पर भी सुर्खियों में बने रहने का कोई भी मौका छोड़ना नही चाहती.

देखा जाए तो  बाॅलीवुड की हाॅट गर्ल पूनम पांडे हमेशा अपने न्यूड फोटोशूट और विडियों की वजह से चर्चा में रहती है. लेकिन देशभर में दिवाली की तैयारी के माहौल हमारी हाॅट पूनम भी बदल गई है.

इस खास मौके पर पूनम ने फोटो शूट कराया है जिसमें वो बिकनी की बजाय शूट में नजर आ रही हैं. वैसे तो पूनम अक्सर अपनी हॉट ड्रेसेज में नजर आती हैं. अबकी बार दीपावली के इस फोटोशूट में पहली बार हमे पूनम का पूरा तन ढका हुआ नजर आया.   

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -