श्री मंगलनाथ में हो रहा भात पूजन, गर्भगृह से पा रहे दर्शन
श्री मंगलनाथ में हो रहा भात पूजन, गर्भगृह से पा रहे दर्शन
Share:

सिंहस्थ 2016 के बाद अब मध्यप्रदेश के धार्मिक पर्यटन नगर में श्रद्धालु मंदिरों में गर्भगृह से पूजन और दर्शन कर पा रहे हैं. दरअसल शहर में आयोजित हुए सिंहस्थ का समापन होने और साधु- संतों के अपने गंतव्य के लिए जाने के बाद अब यहां पर श्रद्धालुओं की तादाद भी कम हो गई है।

ऐसे में यहां पर श्रद्धालुओं को मंदिरों में गर्भगृह तक प्रवेश दिया जा रहा है. लोग यहां पर दर्शन करने में लगे रहते हैं। हालांकि सिंहस्थ की तुलना में अपेक्षाकृत भीड़ कम है मगर यहां पर मंदिरों में गर्भगृह से दर्शन करने के लिए श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।

सिंहस्थ में आम दर्शनार्थियों की सुविधा को लेकर श्री मंगलनाथ मंदिर में भी श्रद्धालु गर्भगृह से दर्शन नहीं कर पा रहे थे लेकिन अब श्रद्धालु यहां से दर्शन कर पा रहे हैं. मंगलवार को श्रद्धालु भात पूजन का आनंद लेने में लगे हैं. भगवान श्री मंगलनाथ का भात पूजन करने के लिए श्रद्धालु भात पूजन की रसीद कटवाकर विधि अनुसार पूजन कर रहे हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -