विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: पूजा ढांडा ने जीता कांस्य पदक, साक्षी और रितु फोगाट हारीं
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: पूजा ढांडा ने जीता कांस्य पदक, साक्षी और रितु फोगाट हारीं
Share:

बुडापेस्ट: भारतीय महिला पहलवानों ने विश्व कुश्ती चैंपिशनशिप में अपना दबदवा बनाकर रखा है कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की ओर से खेल रहीं महिला पहलवान पूजा ढांडा ने गुरुवार को चैंपियनशिप में कांस्य मेडल जीता। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पूजा ने 57 किग्रा वर्ग में यह मेडल हासिल किया है। यहां बता दें कि यह विश्व चैंपियनशिप में उनका पहला मेडल है साथ ही भारत की ओर से अन्य खिलाड़ी रितु फोगाट और साक्षी मलिक भी कोई पदक नहीं जीत सकीं। 

मात्र 11 परियों में 1046 रन, अमला को पछाड़ कोहली बने नंबर वन


जानकारी के अनुसार विश्व चैंपियनशिप हंगरी में चल रही है और इसमें प्राय: सभी देशों के पहलवानों ने हिस्सा ले लिया है। बुडापेस्ट में चल रही विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय महिला पहलवान पूजा ढांडा ने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया है। बता दें कि 24 वर्षीय पूजा हरियाणा की रहने वाली हैं और उन्होने 57 किग्रा भारवर्ग में नॉर्वे की महिला पहलवान ग्रेस बुलन को 10-7 से हराया है। 

कोहली का डबल धमाल, एक ही मैच में तोड़े सचिन के दो 'विराट' रिकॉर्ड

गौरतलब है कि विश्व चैंपियनशिप में साक्षी मलिक और रितु फोगाट ने भी हिस्सा लिया था और इनके लिए अपने मुकाबलों में हारा का सामना करना पड़ा है। जहां एक ओर पूजा ढांडा ने अपना मुकाबला जीतकर देश का नाम रौशन किया है वहीं दूसरी ओर रितु फोगाट और साक्षी ने अपने मैच हाथ से निकाल दिए। जानकारी के अनुसार बता दें कि भारतीय पहलवान साक्षी मलिक को अपने करीबी मुकाबले में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। 


खबरें और भी   

आईपीएल 2019 मे करोड़ों के खिलाड़ी हो सकते हैं तूफानी कैरेबियन बल्लेबाज़ 'शिमरॉन हेटमेयर'

एमसीसी वर्ल्ड क्रिकेट कमिटी में शामिल हुए 'फिरकी के जादूगर' शेन वार्न

INDvsWI: रोमांचक मोड़ लेकर आखरी गेंद पर टाई हुआ मैच

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -