अनार से पाएं चेहरे पर निखार, जानें इसके फायदे
अनार से पाएं चेहरे पर निखार, जानें इसके फायदे
Share:

अनार के दाने आपके लिए कितने लाभकारी होते हैं ये आप जानते ही हैं. नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि ये आपकी सेहत के अलावा खूबसूरती में भी काम देते हैं. अनार शरीर में खून और आयरन बढ़ाने का काम करता है. अनार के सेवन से शरीर में आयरन की कमी नहीं होती. बता दें, इसमें कैल्शियम, सोडियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, तांबा, आयरन और विटामिन्स आदि भरपूर होता है. इतना ही नहीं अनार के फूल, छिलके और पत्तों में भी कई औषधिय गुण (Pomegranate benefits) मौजूद होते हैं. 

* मुंह से बदबू आती है, तो छिलके को पानी में उबाल लें. इसे छानकर कुल्ला करने से मुंह की दुर्गध बंद हो जाती है.

* अनार खाने से पाचन शक्ति भी मजबूत होती है. इसके लिए सौ ग्राम अनार के रस में थोड़ा-सा सेंधा नमक और शहद मिलाएं. इसे पीने से भूख न लगने की समस्या दूर होगी. पाचन शक्ति मजबूत होगी.

* चेहरे पर मुंहासे और झाइयों को दूर करने के लिए भी अनार के छिलके का इस्तेमाल आप कर सकती हैं. इसके छिलकों को हल्दी के साथ पीसकर उसका लेप चेहरे पर लगाएं. इससे मुंहासे तो दूर होंगे साथ ही चेहरा अधिक सुंदर होता है.

* अनार के पत्तों को पानी में उबाल लें. इस पानी को छानकर इससे फोड़े-फुंसियों वाली जगह को धोएं. बहुत लाभ होगा.

* अनार के फूलों को सुखा लें. इसे पीसकर चूर्ण बनाएं. इससे दांत साफ करने से दांतों से खून निकलने की समस्या दूर होगी.

* प्रतिदिन सौ ग्राम अनार का रस पीने से दिल, पेट, लिवर और आंतों के अनेक रोग-विकार नष्ट होते हैं. इसका रस पीने से पाचन क्रिया तीव्र होती है और भूख अधिक लगती है. इसकी कली को बकरी की दूध में पीस लें. इसे थोड़ी-थोड़ी दर में बच्चों को पिलाने से उनमें कफ की समस्या दूर होती है.

* अनार के 5 ग्राम छिलकों को सुखा लें. फिर इसे पीस लें. इसे पानी के साथ मिलाकर सुबह-शाम लें. इससे स्वप्नदोष की परेशानी दूर होती है.

* अनार के रस का कुछ दिनों तक रोजाना सेवन करने से पेशाब खुलकर आता है.

* इसके पत्तों को धूप या छांव में सुखा लें. अब पत्तों को पीसकर, गाय के दूध से बने मट्ठे के साथ सेवन करने से आंत्रकृमि नष्ट होते हैं.

चेहरे के लिए कैसे फायदेमंद है मुल्तानी मिट्टी के ये चार फेसपैक

घर में बनाएं अपने नाखूनों को चमकदार, अपनाएं टिप्स

मुंहासों को दूर करने के लिए पुरुष भी करें टमाटर का उपयोग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -