इलाहाबाद: इलाहाबाद ब्यूरो जिला व क्षेत्र पंचायत चुनावों के लिए आज देर शाम पोलिंग पार्टियाँ करछना ब्लाक से रवाना हुई, कल जिले के पाँच विकासखंडो मे मतदान होने हैं जिनमें लगभग 75000 मतदाता प्रत्याशियों कि किस्मत का फैसला करेंगे इलाहाबाद प्रशासन कि मानें तो कल 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट 26 क्वीक रेस्पॉन्स टीम के साथ 6 एसपी समेत हजारों कि संख्या मे सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।
बुथ कैप्चरिग करने पर गोली मारने के आदेश- जिलाधिकारी संजय प्रसाद ने आयोजित प्रेस वार्ता मे कहा कि मतदान शांति पूर्ण संपन्न होंगे यह हमारी जिम्मेदारी है किसी भी घटना से निपटने के लिए हम तैयार है, बूथ कैप्चरीग करने वाले को गोली मारने के आदेश दे दिए गए हैं !