सूखे के लिए चली ट्रेन, मचा राजनीतिक बवाल
सूखे के लिए चली ट्रेन, मचा राजनीतिक बवाल
Share:

झांसी : एक ओर जहां देश के कई क्षेत्र सूखे की चपेट में हैं वहीं दूसरी ओर पानी की सप्लाय को लेकर राजनीति तेज हो गई है। बुंदेलखंड व्यापक सूखे की चपेट में है। हालात ये है कि केंद्र सरकार ने उत्तरप्रदेश के लिए एक ट्रेन भेजी जिसमें वाॅटर वैगन थे। इस ट्रेन को झांसी भेजा गया लेकिन उत्तरप्रदेश की राज्य सरकार ने ट्रेन को लौटा दिया।

हालांकि सूत्रों से जानकारी मिली है कि राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जलसंकट को लेकर भेंट कर सकते हैं। दरअसल पानी के 10 टैंकर यक्त ट्रेन को बुंदेलखंड में भेजा गया। पानी की किल्लत को दूर करने के लिए ट्रेन को महोबा ले जाया जाना था। मगर इसी बीच जिला प्रशासन ने इन्कार कर दिया और कहा कि अभी पानी इस तरह से सप्लाय करने की जरूरत नहीं है। ट्रेन को फिलहाल झांसी में ही रखा जाए।

उल्लेखनीय है कि महोबा - हमीरपुर क्षेत्र के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्रेन से पानी भेजने की सलाह दी थी। रेलवे बोर्ड ने लातूर की ही तरह यहां पर जल भेजन का निर्देश भी दिया था। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -