कर्नाटक में जारी है सियासी नाटक, 9 पॉइंट में जानिए पूरा समीकरण
कर्नाटक में जारी है सियासी नाटक, 9 पॉइंट में जानिए पूरा समीकरण
Share:

बंगलुरु: कर्नाटक की गठबंधन वाली कुमारस्‍वामी सरकार इन दिनों बेहद संकट में है. कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के 12 असंतुष्ट विधायकों ने  अपना इस्‍तीफा दे दिया है. साथ ही इनमें से 11 विधायक मुंबई भी पहुंच चुके हैं. इस संकट के बीच सीएम एचडी कुमारस्‍वामी रविवार को अमेरिका से वापस लौट रहे हैं. वह इस संकट को सुलझाने के फॉर्मूले पर विचार करेंगे. ऐसे में कर्नाटक विधानसभा का पूरा राजनितिक गणित भी सरकार के लिए बड़ा मायने रखता है. 

1. कर्नाटक विधानसभा में स्पीकर को मिलाकर कुल सीट 225.

2. विशानसभा में बहुमत का आंकड़ा 113 है. स्पीकर को हटा दें तो कुल सीटें 224.

3. इसमें से भाजपा के पास 105. कांग्रेस के पास 79, जेडीएस के पास 37, बसपा के पास 1, निर्दलीय 1 और नॉमिनेटेड 1 (वोट का अधिकार नहीं).

4. कांग्रेस के 79 में से अब तक 9 विधायक अपना इस्तीफा दे चुके हैं.

5. जेडीएस के 37 विधायकों में से 3 ने  शनिवार को इस्तीफा दिया.

6. अगर इन सभी 12 विधायकों के इस्तीफे मंजूर कर लिए जाते हैं तो गठबंधन सरकार के सदस्यों की संख्या घटकर 103 रह जाएगी.

7. हाल ही में कर्नाटक में 2 निर्दलीय विधायकों को मंत्री बना दिया गया और बसपा का समर्थन जेडीएस के साथ है. ऐसे में समर्थन का कुल आंकड़ा 106 पहुंच जाएगा. इन 12 विधायकों के इस्तीफे से विधानसभा की सदस्यता की तादाद 224 से घटकर 212 रह जाएगी.

8. बहुमत के लिए 107 विधायकों की आवश्यकता होगी, जो फिलहाल गठबंधन सरकार के पास नहीं हैं. हालांकि भाजपा के पास भी 105 विधायक हैं. ऐसी हालत में भाजपा भी सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है. किन्तु अगर 3 और विधायक इस्तीफा देते हैं तो विधानसभा की तादाद घटकर 209 रह जाएगी. गठबंधन को समर्थन देने वाले MLA 103 रह जाएंगे. 

9. ऐसे हालात में 105 विधायक के साथ भाजपा सरकार बना सकती है. एक निर्दलीय विधायकों ने हाल ही में अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था, ऐसे में कांग्रेस की संख्या 79 हो गई है.

कर्नाटक: सीएम कुमारस्वामी की कुर्सी पर लटक रही तलवार, क्या गिर जाएगी गठबंधन की सरकार

दिग्गी राजा ने दिया आकाश का उदहारण, कहा - BJP और RSS के कारण बढ़ रही मॉब लिंचिंग

मध्य प्रदेश: CM कमलनाथ के बाद अब सिंधिया ने दिया इस्तीफा, मुश्किल में कांग्रेस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -