नई दिल्ली : घरेलू हिंसा के गंभीर आरोपों में घिरे आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सोमनाथ भारती को शुक्रवार को जांच के लिए आगरा ले जाया गया. भारती जब फरार चल रहे थे तब वह आगरा, मथुरा व उसके आसपास की जगहों पर रहे थे. आज भरती को मथुरा ले जाया जाएगा.
आगरा में भारती का सामना लाल सिंह नामक व्यक्ति से कराया जाएगा जिसने आगरा के प्रख्यात आप नेता बने सिंह के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज कराया था.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लाल सिंह ने तुरन्त ही भारती को पहचान लिया और दावा किया कि यही दिल्ली से आए वह ‘‘मंत्री’’ हैं जिनके साथ बने सिंह उसके घर आया था और उसकी कार ली थी जिसे उसने अभी तक नहीं लौटाया. हालांकि पुलिस बने सिंह और 4 लोग अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं जिन्होने भारती को शरण दी थी.