नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के अपराध से सुरक्षित होने के दावों को वहाँ आए दिन होती वारदातें समय समय पर झुटलाती रहती हैं. दिल्ली के शास्त्री नगर में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग मां-बाप और उसके 30 साल के बेटे को मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्ज़े में कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ये तीनों शव एक ही घर के अलग अलग कमरों से मिले. पति-पत्नी की लाश अलग तो बेटे की लाश दूसरे कमरे से बरामद की गई. ये तीनों लाशे सड़ चुकी थीं, इससे पता चलता है कि हत्या कई दिन पहले की गई होगी.
लाशों के सड़ने से इसकी बदबू पूरे घर के साथ आस पास भी फैल गई. बदबू आने पर पड़ोसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घर का दरवाजा अंदर से बंद था इस कारण पुलिस को दरवाजा तौड़ कर घर में दाखिल होना पड़ा जहां ये तीनों लाशे देख कर पुलिस के होश उड़ गए. अब पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है.