सतना : मध्यप्रदेश के सतना में दो पत्रकारों पर पुलिस का इसलिये कहर टूटा क्योंकि इन दोनों पत्रकारों ने पुलिस द्वारा की जाने वाली अवैध वसूली और शराब माफियाओं से मिलीभगत होने की खबरों को प्रमुखता के साथ अपनी टीवी चैनल पर प्रसारित किया था।
बताया गया है कि इसके बाद पुलिस ने दोनों पत्रकारों को घर से उठाया और थाने में लाकर मानवीयता को दरकिनार करते हुये इतना पीटा कि जब तक वे बेहोश नहीं हो गये। पुलिस का जुल्म जिन दो पत्रकारों पर हुआ, उनके नाम नरेन्द्र पटेल और जीतेन्द्र सोनी बताये गये है। ये दोनों रीजनल टीवी चैनल के स्थानीय पत्रकार है।
आरोप है कि पुलिस ने इन्हें थाने लाकर गाली गलौच करते हुये नंगा कर पीटा तथा आम्र्स एक्ट के तहत झूठा मामला तक दर्ज कर लिया। इधर पत्रकारों के साथ हुये पुलिसिया जुल्म की जानकारी मिलने के बाद शहर के तमाम पत्रकार एकत्र हुये और थाने का घेराव कर दिया। पत्रकारों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क तो किया लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो सकी। पत्रकारों के दबाव बनाने पर पुलिस का शिकार बने दोनों पत्रकारों का मेडिकल जरूर करवाया गया है।