उज्जैन: माफी से नहीं बनी बात, महाकाल मंदिर में नाचने वाली लड़की के खिलाफ दर्ज FIR
उज्जैन: माफी से नहीं बनी बात, महाकाल मंदिर में नाचने वाली लड़की के खिलाफ दर्ज FIR
Share:

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में फिल्मी गानें पर वीडियो बनाकर उसे इंस्टाग्राम रील पर डालने वाली महिला अब मुसीबतों में फंस गई है। जी दरअसल प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस को महिला के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। मिली जानकारी के तहत महिला का नाम मनीषा रोशन है और उज्जैन पुलिस ने मनीषा रोशन पर केस दर्ज कर लिया है। आपको यह भी बता दें कि मनीषा रोशन ने फिल्मी गानों पर महाकाल मंदिर के अंदर डांस किया था। यह सब होने के बाद उन पर एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है।

अब केस दर्ज करने के बाद महाकाल थाना पुलिस कभी भी महिला को पूछताछ के लिए बुला सकती है। आप सभी को बता दें कि महिला ने महाकाल मंदिर के अंदर पिलरों के पास फिल्मी गानों पर डांस किया था और यह सब होने के बाद हिंदू संगठन के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया था। इसी के साथ ही मंदिर के पुजारी भी इसका विरोध कर रहे थे। जी दरअसल मंदिर के पुजारियों ने साफ कहा था कि, 'यह धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की कोशिश है।' अब गृह मंत्री ने इस मामले में कहा है कि, 'प्रदेश में धार्मिक स्थानों पर वीडियो बनाकर धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।'

आप सभी को हम यह भी बता दें कि विवाद के बाद महिला ने इंस्टाग्राम से वीडियो डिलीट कर दिया था और उसने माफी भी मांग ली थी, हालांकि माफी के बाद भी महिला को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था।

महाकालेश्वर मंदिर में महिला ने बनाया शर्मनाक वीडियो, अब मांगी माफ़ी

लखीमपुर में किसानों की अंतिम अरदास आज, प्रियंका गांधी और राकेश टिकैत भी होंगे शामिल

पैरालंपिक खिलाड़ियों से मिली जाह्नवी कपूर, इस किरदार को पर्दे पर चाहेंगी निभाना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -