भट्टियों पर पुलिस की छापामारी, जब्द की 129 लीटर अवैध शराब
भट्टियों पर पुलिस की छापामारी, जब्द की 129 लीटर अवैध शराब
Share:

गोंडा : उत्तर प्रदेश की गोंडा जनपद पुलिस ने शराब बनाने व शराब बेचने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अलग-अलग इलाकों से 9 अभियुक्तों को कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर से अनोखी लाल पुत्र मेवालाल निवासी वनकटाचार्य, कन्हैया लाल पुत्र रामपाल निवासी बैरागीपुरवा थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार उनके कब्जे से अवैध शराब बरामद की गई।

थाना धानेपुर से रामजियावन पुत्र रामनाथ निवासी रेहारीपुरवा कस्बा धानेपुर, संतोष पुत्र रामसेवक निवासी कालूरैया को शराब की भट्ठी पर छापा मारकर शराब बनाने के उपकरण व शराब बरामद हुई। थाना वजीरगंज से करथू पुत्र काशीराम निवासी सरायखत्री को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तथा गुदरी चौहान द्वारा बनाई जा रही शराब की भट्ठी पर छापा मारकर शराब बनाने के उपकरण व कच्ची शराब बरामद कर लिया गया है।

थाना नवाबगंज क्षेत्र में सालिकराम, आज्ञाराम द्वारा बनाई जा रही शराब की भट्ठी पर छापा मारकर शराब बनाने के उपकरण व नाजायज कच्ची शराब बरामद कर लिया गया है। थाना छपिया से टीका निषाद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाजायज कच्ची शराब बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध स्थानीय थानों पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -