BPEd डिग्रीधारकों ने किया आंदोलन, 60 से अधिक प्रदर्शनकारी घायल
BPEd डिग्रीधारकों ने किया आंदोलन, 60 से अधिक प्रदर्शनकारी घायल
Share:

लखनऊ : उत्तरप्रदेश में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी। इस दौरान विधानसभा के सामने बड़ी संख्या में बीपीएड डिग्रीधारकों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई। दरअसल यहां आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस द्वारा आंदोलनकारियों को क्षेत्र से हटाया जाने लगा तो इनका प्रदर्शन उग्र हो गया। इसी बीच संघर्ष में 16 पुलिसकर्मियों समेत 60 से अधिक प्रदर्शनकारी घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार आंदोलनकारी हिंसा पर उतर आए।

उन्होंने दावा किया कि हिंसा में 16 पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी घायल हो गए। हिंसक झड़प में मीडियाकर्मी भी चोटिल हुए हैं। दरअसल यहां बीपीएड डिग्रीधारक नौकरी की मांग को लेकर बीपीएड संघर्ष मोर्चा के डिग्रीधारक विधानभवन के सामने ही धरना दे रहे थे। कुछ समय बाद उनका प्रदर्शन उग्र हो गया।

पुलिस ने उग्र प्रदर्शन को नियंत्रण में लेते हुए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया वहीं प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार भी कर दी। भाजपा, कांग्रेस और भाकपा द्वारा बीपीएड आंदोलनकारियों के प्रदर्शन को कुचलने का विरोध किया गया इस दौरान यह कहा गया कि इसकी निंदा करना जरूरी है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -