पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 520 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 520 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी
Share:

झाबुआ से दिलीप सिंह वर्मा की रिपोर्ट

झाबुआ। मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले के थांदला तहसील के काकनवानी में पुलिस ने अवैध शराब से भरा एक ट्रक पकडने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार गुजरात चुनाव के चलते इन दिनों वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है, जिसके चलते गुजरात के सिमावर्ती ग्राम काकनवानी पुलिस को ये सफलता हाथ लगी है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वाहन क्रमांक GJ06.XX8856 को रोककर जब तलाशी ली गई, तो इसमें 520 पेटी अंग्रेजी शराब होना पाया गया। जिसकी अनुमानित किमत 25 लाख रूपये बताई जा रही है, मामले में पुलिस ने ट्रक चालक प्रग्नेश पिता सामजी भाभर निवासी टांडा गुजरात को गिरप्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही की जा रही है। 

माना जा रहा है कि आरोपी गुजरात चुनाव में उक्त शराब को अवैध तरीके से खपाने के लिये राजस्थान से गुजरात ले जा रहा था और उक्त परिवहन वह गिट्टी ढोने के डंपर से कर रहा था। ताकि किसी को भी भनक नहीं लगे, लेकिन मूखबिर के द्वारा सूचना देने पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त वाहन को जप्त कर लिया।

इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना पड़ा महंगा ,डरा धमका कर किया शोषण

पुलिस को अवैध गांजे की खेप पकड़ने में मिली सफलता, गांजे की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख

वर्ष 2016 के चोरी के अपराध में फरार चल रहे वारंटी को किया गिरफ्तार, दो गुमशुदा महिलाएं भी मिली

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -