बड़कागांव में तनाव, विरोध करने वालों पर फायरिंग
बड़कागांव में तनाव, विरोध करने वालों पर फायरिंग
Share:

हजारीबाग : शनिवार को बड़कागांव में तनाव व्याप्त हो गया। यहां एनटीपीसी का विरोध करने वाले लोगों पर पुलिस ने न केवल पहले लाठी भांजी, लेकिन जब मामला शांत नहीं हुआ तो पुलिस ने लोगों पर फायरिंग कर दी। बताया गया है कि पुलिस फायरिंग में 70 से अधिक लोग घायल हो गये है जबकि 6 लोगों की मौत की खबर मिली है।

बताया गया है कि एनटीपीसी द्वारा बड़कागांव में खनन का काम किया जा रहा है लेकिन इसे लेकर यहां के लोग विरोध कर रहे है। विरोध में लोगों के साथ विधायक निर्मला देवी भी है, जिन्हें पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि विरोध करने वाले लोग खनन में उपयोग होने वाली अपनी जमीन को लेकर उचित मुआवजे की मांग कर रहे है लेकिन एनटीपीसी उचित मुआवजा दिये बगैर ही लोगों की जमीन का उपयोग कर रही है।

शनिवार को विरोध के लिये उतरे लोगों को पहले तो पुलिस ने समझाने का प्रयास किया था लेकिन जब लोग नहीं माने तो पहले पुलिस ने लाठी चलाई और फिर फायरिंग की। घायलों में कुछ पुलिस अधिकारी भी शामिल बताये गये है। विवाद की शुरूआत विरोध करने वाले लोगों द्वारा पुलिस पर पथराव करने से हुई थी।

यूपी के खनन मंत्री बर्खास्त

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -