पुलिस विभाग ने निकाली 10वीं पास के लिए 437 पदों पर वैकेंसी
पुलिस विभाग ने निकाली 10वीं पास के लिए 437 पदों पर वैकेंसी
Share:

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली हैं. सीआईएसएफ द्वारा कांस्टेबल/ड्राइवर और कांस्टेबल/ड्राइवर-कम-पंप ऑपरेटर के कुल 447 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं. सभी नियुक्तियां अलग-अलग राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के लिए की जाएंगी. इस भर्ती के लिए पात्र और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में 19 मार्च 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. 

कांस्टेबर/ड्राइवर, पद : 334 ( सामान्य : 176) 
कांस्टेबर/ड्राइवर-कम-पंप ऑपरेटर, पद : 103 ( सामान्य : 54) 

भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता :  मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास हो या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो. 
- हल्के और भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो. साथ ही तीन साल का अनुभव हो. 
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2000 रुपये. 

शारीरिक मानदंड...

- कद : 167 सेंटीमीटर। पहाड़ी क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए 160 सेंटीमीटर।
- सीना : 80 सेंटीमीटर। पहाड़ी क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए 78 सेंटीमीटर। फुलाने पर सामान्य से 5 सेंटीमीटर अधिक हो। 
- वजन : कद और उम्र के सही अनुपात में हो। 
- दृष्टि क्षमता : बिना चश्मे के साथ एक आंख की दूर दृष्टि 6/6 और दूसरी आंख की 6/9 हो। 

आयु सीमा...

- न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच वर्ष और ओबीसी आवेदकों को तीन वर्ष की छूट होगी। 

चयन प्रक्रिया...

- योग्य उम्मीदवारों का चयन फिजिकल इंड्यूरेंश टेस्ट (पीईटी), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी), लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल जांच के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों का सभी चरणों में सफल होना अनिवार्य है. 
- सबसे पहले लिखित या पीईटी/पीएसटीका आयोजन किया जा सकता है। इसका फैसला संस्थान लेगा. 

भर्ती के लिए आवेदन शुल्क...

- 100 रुपये। इसका भुगतान एसबीआई चालान के माध्यम से करना होगा। नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड से भी शुल्क अदा किया जा सकता है. 
- एससी और एसटी आवेदकों को शुल्क से छूट प्राप्त होगी। 

इस तरह करें आवेदन...

- वेबसाइट ( https://cisfrectt.in ) के होमपेज पर जाएं। यहां नोटिस बोर्ड के तहत फ्लैश हो रहे लिंक Recruitmet of Constable Driver & DCPO in CISF पर क्लिक करें. 
- ऐसा करने से पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी आयु, शैक्षणिक योग्यता की जांच कर लें.
- अब ऑलाइन आवेदन के लिए होमपेज पर आपको रजिस्ट्रर/लॉगइन बटन नजर आएगा। इस बटन पर क्लिक करें। फिर निर्देशानुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें. 

महत्वपूर्ण तिथि...

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 19 मार्च 2018 (शाम 5 बजे तक) 

अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें...
फोन : 011-24366431/ 24307933
ईमेल :  cisfrectt@cisf.gov.in

ESIC RECRUITMENT 2018 : जल्द करें आवेदन

CEL 2018 RECRUITMENT : 73 हजार रु होगी सैलरी

फारेस्ट विभाग में निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -