जयपुर: राजस्थान के पाली में पुलिस ने महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर की गई एक छापामार कार्यवाही के तहत वहां एक घर में दबिश देकर वहां से महिलाओ को आपत्तिजनक हालात में गिरफ्तार किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया की इस घर में रोजाना कई महिलाएं इकट्ठा होती थी और उसके बाद वहां पर लोगों का आना-जाना बढ़ जाता था। जब लोगों को इसके बारे में थोड़ा संदेह हुआ तो उन्होंने जो छानबीन की उसमें सामने आए हैरान करने वाले राज लोगो के सामने आए. पुलिस ने इस कार्यवाही के तहत छह महिलाओ सहित दस लोगो को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने अपनी इस कार्यवाही में दोहराया की पुलिस द्वारा पकड़ी गई यह सभी महिलाएं आसपास के ही मोहल्लों की निवासी है जो की इस गंदे काम में लिप्त थी। पुलिस ने घर पर से इन महिलाओ के साथ चार युवकों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोहराया है की हम इन पड़के गए लोगो से गहनता से पूछताछ करेंगे.