भरे मोहल्ले में पुलिस ने की पत्रकार की पिटाई, मचा बवाल
भरे मोहल्ले में पुलिस ने की पत्रकार की पिटाई, मचा बवाल
Share:

पटना: बिहार पुलिस को एक पत्रकार का प्रश्न इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने सबके समक्ष ही पत्रकार को पीटना आरम्भ कर दिया। यहां तक कि उनकी माइक भी तोड़ डाली। दरअसल, पुलिस वहां एक मौत के मामले में तहकीकात के लिए पहुंची थी। इसी को लेकर पत्रकार ने उनसे प्रश्न कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भारी भीड़ के बीच पुलिस पत्रकार पर हाथ उठाते नजर आती है।

घटना सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र की है। औढ़ा माल गांव में एक व्यक्ति की मौत बृहस्पतिवार को हो गई थी। कथित तौर पर उनकी मौत अवैध शराब शराब पीने से हुई थी। मरने वाले व्यक्ति का नाम अलाउद्दीन खान है। वह 35 वर्ष के थे। मामले की खबर प्राप्त होते ही गरखा थाने की पुलिस एवं मढ़ौरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तलाशी में जुट गई।

वही इसके पहले जब इस संदिग्ध मौत के मामले में गरखा थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ पहुंचे थे तो उस के चलते एक स्थानीय पत्रकार भी उपस्थित थे। जब पत्रकार ने मौत को लेकर सवाल किया तो पुलिस ने पत्रकार की पिटाई आरम्भ कर दी। पुलिस ने पत्रकार को जमकर पीटा तथा उनकी माइक भी तोड़ डाली। कहा जा रहा है कि पत्रकार ने जहरीली शराब से संबंधित सवाल किया था जो स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों को नागवार गुजरी। आरोप है कि मौत के मामले को दबाने के प्रयास में पुलिस पत्रकार को पीटकर अपना फ्रस्टेशन निकाला। पत्रकार की पीटते देख गांव के लोग भी आक्रोशित हो गए। उन व्यक्तियों ने गरखा थाना प्रभारी मुर्दाबाद और चोर है... के नारे लगाए।

इस दिन वर्ल्ड-11 से भिड़ेंगे भारतीय खिलाड़ी, सौरव गांगुली संभालेंगे कमान

1 करोड़ छात्रों ने गाए देशभक्ति गीत, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में महात्मा गांधी की कविता पर छिड़ी जंग, जानिए पूरा मामला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -