5 लाख लेकर घूम रहा था, पुलिस ने दबोचा
5 लाख लेकर घूम रहा था, पुलिस ने दबोचा
Share:

भोपाल :  भोपाल बस स्टैंड पर एक व्यक्ति सवा पांच लाख रूपये लेकर घूम रहा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया है। बताया गया है कि जिस व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा, उसके पास पांच सौ और एक हजार रूपये के नोटों की गड्डी थी, जिसे वह ठिकाने लगाने की फिराक में था, लेकिन इसके पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

पुलिस ने बताया कि इस्लामपुरा इतवारा में टेलर की दुकान संचालित करने वाला युवक शहनावाज को नोटों के साथ पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार वह मोपेड की डिक्की में सवा पांच लाख रूपये लेकर नादरा बस स्टैंड पर घूम रहा था, लेकिन जब उसे पकड़ा गया तो वह यह नहीं बता सका कि उसके पास नोट कहां से आये थे और इन्हें वह कहां ले जा रहा था।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।गौरतलब है कि मोदी सरकार द्वारा पांच सौ और एक हजार रूपये के नोटो को चलन से बंद कर दिया गया है लेकिन जिनके पास कालाधन है, वे किसी भी हालत में नोटों को ठिकाने लगाने का प्रयास कर रहे है, लेकिन पुलिस की निगाह ऐसे लोगों पर है।

विशेषज्ञों का मानना, नोटबंदी से नहीं थमेगा कालाधन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -