डकैती की योजना बनाते अवैध हथियार से लैस 4 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में
डकैती की योजना बनाते अवैध हथियार से लैस 4 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में
Share:

धार/ब्यूरो। थाना गंधवानी व आस पास क्षैत्र मे हो रही लगातार चौरी व संपत्ती संबन्धी अपराधो की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री आदित्य प्रताप सिंह  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के द्वारा बढते अपराधो कि रोकथाम व संपत्ती संबन्धी अपराधियो की धरपकड हेतु निर्देशीत किया गया था जिसके तारतम्य मे श्रीमान एस. डी. ओ. पी. महोदय मनावर श्री धीरज बब्बर के निर्देशन मे थाना प्रभारी गंधवानी श्री रामसिंह राठौर, कि टीम तैयार कि गई थी, टीम द्वारा लगातार अपराधीयों पर निगाह रखी जा रही थी, दिनांक 22.09.2022 की रात्रि मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि अवल्दामान एक्सीस बैंक में लूटपाट कर डकैती की योजना बना रहे है कि सूचना कि तस्दीक हेतु तीन टिम गठित कि जाकर दबिश दी गई।  

दबिश मे मनावर रोड मोहनकाठिया के पास रोड किनारे पुल के पास स्थित नाले के पास पांच व्यक्ति आपस मे बातचित कर बैंक का ताला तौडकर एक्सीस बैंक से केश लुटने की योजना बना रहे थे, सूचना कि पुष्टी होने पर बदमाशो को पकडा गया उस दौरान एक बदमाश मौके से फरार हो गया व चार बदमाश को मौके पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपीयो के कब्जे से एक 12 बोर देशी कट्टा, 12 बोर कट्टा के दो जिन्दा कारतुस, फालिया व अन्य सामग्री मौके पर जप्त कि गई तथा मौके से ही आरोपीयो के कब्जे से दो मोटर सायकल जप्त कि गई है, थाना वापसी पर धारा 399, 402 भादवि, 25, 27, 25(2) आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

गिरफ्तार आरोपीयो से पुछताछ पर ग्राम सिरौंज मे कट्टे से फायर कर बकरिया लुटना एंव मोटर सायकल चौरी करने का अपराध कबुल किया है, जो थाने मे अपराध क्रमांक 454/22 धारा 394 भादवि, व अप. क्र. 457/22 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया था, उक्त अपराध मे पुलिस रिमाण्ड लेकर लुटा गया माल बरामद किया जा रहा है व अपराध  क्र. 534/22 धारा 457, 380 भादवि मे भी आमघाटा के राजु पिता जुवानसिंह, जितेन्द्र पिता गुलाब, लिमसिंह पिता नवलसिंह के साथ मिलकर कस्बा गंधवानी मे सुने घर का नकुचा तोडकर नकबनजी करना स्वीकार किया है आरोपीयों का पुलिस रिमाण्ड लेकर पुछताछ की जा रही है।

बिना इनरवियर ही बाजार पहुंची पूनम पांडे, देखकर लोग रह गए हैरान

रात को ऐसी हालत में सड़कों पर निकल पड़ी पूनम पांडे, देखकर आहें भरने लगे फैंस

महादेव के भक्तों को बड़ा झटका, बंद हुई महाकाल मंदिर की ये सुविधा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -