गुरूग्रंथ साहब की बेअदबी पर भड़का सिख समुदाय, उग्र प्रदर्शन कर जताया विरोध
गुरूग्रंथ साहब की बेअदबी पर भड़का सिख समुदाय, उग्र प्रदर्शन कर जताया विरोध
Share:

फरीदकोट : फरीदकोट के समीप स्थित कोटकपुरा रोड़ पर सिख संगत के अनुयायियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस ने सिख संगत के सदस्यों पर लाठीचार्ज कर दिया। सिखसंगत के सदस्यों ने उग्र प्रदर्शन कर कई वाहनों में आग लगा दी। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने वज्र वाहन का प्रयोग कर भीड़ पर पानी की बौछार भी की। उल्लेखनीय है कि सिख संगत द्वारा गुरूग्रंथ साहिब की बेअदबी को लेकर धरना दिया जा रहा था। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हटाया तो वे भड़क गए। 

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गुरूद्वारे में गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी किए जाने को लेकर सिख संगत धरने पर बैठी थी। इस दौरान पुलिस ने सिख संगत के सदस्यों को हटाने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा संत रणजीत सिंह ढंडरिया वाले को सिख प्रचारकों के साथ पकड़ लिया।

उल्लेखनीय है कि फरीदकोट के समीप गांव वरगाड़ी में गुरूद्वारा साहिब में श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी की गई। इस मामले में पंजाब प्रांत के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने राज्य के डीजीपी को कार्रवाई के निर्देश दिए। मगर संत और सिख प्रचारक प्रदर्शन करते रहे। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -