गंगा में मूर्ति विसर्जन को लेकर साधुओं का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
गंगा में मूर्ति विसर्जन को लेकर साधुओं का हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Share:

वाराणसी : श्री गणेशोत्सव के दौरान वाराणसी के घाटों से गंगा नदी में प्रतिमा विसर्जन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, मगर यहां साधुओं द्वारा मूर्ति विसर्जन की मांग की जा रही है। जब साधुओं द्वारा मूर्ति विसर्जन पर रोक लगाने का विरोध किया गया तो पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज किया। गंगा नदी में मूर्ति विसर्जन पर रोक लगाने की बात पर अड़े साधुओं के साथ शहर के प्रशासन के बीच बीते दो दिन से हालात तनावपूर्ण बन गए हैं।

पुलिस द्वारा प्रतिमा विसर्जन को लेकर साधुओं को रोका तो साधुओं ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। ऐसे में पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजी। लाठीचार्ज के चलते कई लोग घायल हो गए। 

इस मामले में साधुओं का कहना है कि पुलिस ने शंकराचार्य के प्रतिनिधि स्वामी अविमुक्तेश्वरानांद पर भी लाठीचार्ज किया। इस मामले में साधुओं का कहना है कि प्रशासन द्वारा अचानक ही धारा 144 लागू कर दी गई। जिसके बाद साधुओं को क्षेत्र से हटाया जाने लगा। मगर साधुओं  ने हंगामा मचाते हुए पथराव कर दिया तो फिर पुलिस ने लाठियां भांज दी। कुछ पुलिस वाले सादीवर्दी में पहुंचे और श्रीगणेश प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -