पार्टी हो या ऑफिस, स्टाइलिश लुक देगा पॉकेट स्क्वेयर
पार्टी हो या ऑफिस, स्टाइलिश लुक देगा पॉकेट स्क्वेयर
Share:

लेडीज के लिए फैशन के कई तरीके होते हैं, वहीं पुरुष के लिए कुछ तरीके होते हैं जिनसे वो अपने लुक को एकदम कूल बना सकते हैं. जैसे फॉर्मल व पार्टी लुक क्रिएट करने के लिए ब्लेज़र के साथ अगर पॉकेट स्क्वेयर ऐड किया जाए तो लुक कंप्लीट दिखता है. यहां हम पुरुषो के लुक की बात कर रहे हैं जिससे वो एकदम जेंटलमैन की तरह दिखाई दे सकते हैं. वैसे बता दें, इन दिनों एनिमल प्रिंट, सिल्क, पिन डॉट्स और फ्लोरल पॉकेट स्क्वेयर ट्रेंड में हैं. कैसे हर एक इवेंट के लिए इसके साथ करें खुद को स्टाइल, जानेंगे इसके बारे में. इन टिप्स को अपनाएंगे तो आप भी डैशिंग दिख सकते हैं. 

पॉकेट स्क्वेयर स्टाइलिंग टिप्स

1. मल्टीकलर्ड पॉकेट स्क्वेयर को हर तरह के फॉर्मल्स पर पहना जा सकता है.

2. डबल शेड वाले पॉकेट स्क्वेयर को पहनकर लुक ज्यादा क्लासी और अट्रैक्टिव नजर आता है.

3. नेवी ब्लू कलर पर लियोपर्ड प्रिंट वाले पॉकेट स्क्वेयर को ग्रे कलर के फॉर्मल्स पर पहनकर स्टाइलिश दिखा जा सकता है.

4. किसी ओकेज़न पर पिन डॉट्स वाले पॉकेट स्क्वेयर को ट्राई करना न भूलें. ब्लैक, ग्रे और रॉयल ब्लू पैंट कोट के साथ इस तरह का पॉकेट स्क्वेयर मैच करें और दिखें बेहद स्टाइलिश.

5. ग्रे कलर के सैटिन पॉकेट स्क्वेयर को आप हर तरह के फॉर्मल्स के साथ पहन सकते हैं. हलके कलर के पॉकेट स्क्वेयर को डार्क कलर के साथ मिक्स एंड मैच करें.

6. बी प्रिंट के पॉकेट स्क्वेयर को डार्क शेड वाले फॉर्मल्स के साथ पहनना न भूलें.

जानें क्यों होता है दाढ़ी में डैंड्रफ..

पुरुषों को Exercise से होते हैं कई सेहत लाभ

सिर्फ लुक ही नहीं बल्कि कई हेल्थ बेनिफिट्स देती है आपकी दाढ़ी..

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -