न्यूयॉर्क में छिपा बैठा है पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी
न्यूयॉर्क में छिपा बैठा है पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी
Share:

नई दिल्ली: पीएनबी घोटाले में शामिल मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी के अमेरिका में होने का दावा किया जा रहा है. पीएनबी को 13,500 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले चोकसी के अमेरिका के न्यूयॉर्क में होने की आशंका जातई जा रही है. इसका खुलासा वरिष्ठ पत्रकार सुगाता घोष ने किया है. घोष ने गीतांजलि ग्रुप के मालिक चोकसी की फोटो के साथ एक ट्विट किया है. जिसमे उन्होंने लिखा, ''मेहुल चोकसी न्यूयॉर्क के एक चाइनीज रेस्टोरेंट में लंच करते हुए.''

आपको बता दें कि चोकसी ने जांच में मदद करने से साफ़ माना कर दिया है और उन्होंने अपनी सेहत का हवाला देते हुए भारत आने से मना कर दिया है. वहीं भारत सरकार ने भी चोकसी का पासपोर्ट निलंबित कर दिया है. चोकसी ने पिछले दिनों कहा था, ''उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है और पार्सपोर्ट निलंबित कर दिया गया है, लिहाजा भारत लौटना संभव नहीं है.''

गौरतलब है कि मेहुल चोकसी पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक नीरव मोदी के मामा हैं. चोकसी ने पीएनबी के सामने आने से ठीक पहले 4 जनवरी को भारत छोड़ दिया था. नीरव मोदी उनकी पत्नी और कई रिश्तेदार भारत छोड़कर फरार हो चुके हैं.वहीं इस मामले में सीबीआई ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद देशभर के कई हिस्सों में छापेमारी की. अभी तक इन दोनों आरोपियों की करोड़ों की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.

 

ज्योतिरादित्य ने माना, कांग्रेस कठिन दौर से गुजर रही है

हार्दिक पर फिर स्याही फेंकी

सीबीएसई पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -