नई दिल्ली: पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) को हजारों करोड़ रुपये का चूना लगाकर देश से फरार हुए नीरव मोदी ने वापस भारत आने से मना कर दिया है. भगोड़े नीरव ने ये भी कहा है कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है और वो सुरक्षा कारणों से भारत वापस नहीं आ सकता. नीरव मोदी ने ये बातें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आरोपों पर विशेष अदालत में दायर जवाब में कही हैं.
ब्रिस्बेन इंटरनेशनल : सेमीफाइनल में पहुंची ओसाका
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नीरव मोदी को नए कानून के अंतर्गत भगोड़ा घोषित करने के लिए याचिका दी है. याचिका में लगाए आरोपों का जवाब देते हुए नीरव मोदी ने कहा है कि, 'मैंने कुछ गलत काम नहीं किया है. पंजाब नैशनल बैंक का घोटाला एक सिविल ट्रांजैक्शन है और सुरक्षा कारणों को देखते हुए मैं भारत नहीं आ सकता हूँ.' उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी नीरव मोदी ने भारत न आने का कारण अपनी जान का खतरा बताया था.
प्रसार भारती ने लिया ऑल इंडिया रेडियो के राष्ट्रीय चैनल को रोकने का निर्णय
इससे पहले नीरव ने कहा था कि अगर वे भारत आते हैं तो भीड़ उन्हें मार डालेगी, नीरव ने मॉब लिंचिंग की आशंका जताई थी. लेकिन हाल में दिए गए उनके बयान ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. उनके अनुसार उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है, तो फिर सवाल ये उठता है कि पीएनबी के 13000 करोड़ आखिर किसने खा लिए ?
खबरें और भी:-
वेतन 1 लाख 77 हजार रु, करें बस एक इंटरव्यू पास
क्या अब बंद होंगे 2000 के नोट, आरबीआई ने कम की छपाई
राष्ट्रीय खेलों के दौरान हल्द्वानी में ही फुटबॉल मैच के आयोजन की तैयारी