आखिर कहां गए आटोमैटेड पैराशूट्स, कहीं सुरक्षा में सेंध तो नहीं
आखिर कहां गए आटोमैटेड पैराशूट्स, कहीं सुरक्षा में सेंध तो नहीं
Share:

मुंबई : बीते दिनों मुंबई एयरपोर्ट से आसमान की ओर देखते ही मानव रहित 5 पैराशूट हवा में उड़ते नज़र आए। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। मामले को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने सुरक्षा एजेंसियों से सवाल किए हैं। मामले को लेकर इंडियन एयरफोर्स, नेव्ही, इंटेलीजेंस ब्यूरो, सीआईएसएफ मुंबई पोलिस आदि ने विभिन्न पहलूओं पर जांच प्रारंभ कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार जेट एयरवेज के पायलट दिनेश कुमार ने मुंबई के एयरपोर्ट पर उड़ते देखा गया। यही नहीं मामले की सूचना तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी गई।

जिसके बाद कोलकाता से लैंड करने वाली इंडिगो फ्लाईट एयरपोर्ट पर लैंड करने का समय था। जिसके चलते मामले पर अधिक ध्यान दिया गया और इंडिगो की फ्लाईट को रोक दिया गया। हालांकि मामले में तुरंत ही मानवरहित पैराशूट्स को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली मगर इस सिलसिले में जांच तेज कर दी गई।जांच के दौरान आशंका जताई गई कि ये पैराशूट्स रिमोट सेंसर थे। दूसरी ओर कहा गया कि खिलौने वाले पैराशूट्स से ये काफी बड़े नजर आ रहे थे। इन पैराशूट्स को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की बैठक भी ली गई।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -