रो-पैक्स सेवा को शुरू कर बोले PM मोदी- 'बरसों का इंतजार समाप्त हुआ'
रो-पैक्स सेवा को शुरू कर बोले PM मोदी- 'बरसों का इंतजार समाप्त हुआ'
Share:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के हजीरा से घोघा के बीच रो-पैक्स सेवा को शुरू कर दिया है। जी हाँ और इस खास मौके पर उन्होंने सम्बोधन भी दिया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा, 'आज घोघा और हजीरा के बीच रो-पैक्स सेवा शुरु होने से सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात, दोनों ही क्षेत्रों के लोगों का बरसों का सपना पूरा हुआ है, बरसों का इंतजार समाप्त हुआ है।'

पीएम मोदी ने इस खास मौके पर बताया कि 'मिनिस्ट्री ऑफ शिपिंग का नाम बदला जा रहा है, अब ये मंत्रालय मिनिस्ट्री ऑफ पोर्टस, शिपिंग एंड वॉटरवेज के नाम से जाना जाएगा।' इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा, 'इस सेवा से घोघा और हजीरा के बीच अभी जो सड़क की दूरी 375 किलोमीटर की है, वो समंदर के रास्ते सिर्फ 90 किलोमीटर ही रह जाएगी। यानि जिस दूरी को कवर करने में 10 से 12 घंटे का समय लगता था, अब उस सफर में 3-4 घंटे ही लगा करेंगे। ये समय तो बचाएगा ही, आपका खर्च भी कम होगा।'

आगे अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, 'गुजरात में रो-पैक्स फेरी सेवा जैसी सुविधाओं का विकास करने में बहुत लोगों का श्रम लगा है, अनेक कठिनाइयां रास्ते में आई हैं। मैं उन सभी साथियों का आभारी हूं, उन तमाम इंजीनियर्स का, श्रमिकों का आभार व्यक्त करता हूं, जो हिम्मत के साथ डटे रहे।' वैसे हम आपको बता दें कि इसका वीडियो PM मोदी ने खुद अपने ट्विटर पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- 'Next generation transport and infrastructure for Gujarat। #ConnectingIndia' इसमें वह बात करते दिखाई दे रहे हैं।

मंगेतर ने किया इंकार तो खुद से ही युवक ने कर ली शादी

इमोशनल नोट लिखकर कंगना ने भाई संग शेयर की बचपन की फोटो

क्या ट्रम्प के हारने की वजह से मलेनिया ले रही है तलाक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -