उज्जैन : मध्यप्रदेश के धार्मिक पर्यटन नगर उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ महापर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 14 मई को पहुंचेंगे। दरअसल सिंहस्थ के दौरान वैचारिक कुंभ का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें आध्यात्मिक नेताओं, विद्वानों और बुद्धिजीवियों का समागम होगा। यह आयोजन 12 मई से प्रारंभ होकर 14 मई तक चलेगा।
इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से चर्चा की। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति से यह आयोजन गरिमामय हो जाएगा। यही नहीं तीन दिन तक विचारों की गंगा बहेगी। विश्वभर से आध्यात्मिक नेता आकर जनकल्याण और अन्य मामलों पर चर्चा करेंगे।
दरअसल आयोजन को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने क्यूबा, पराग्वे और कोलंबिया समेत 65 देशों के प्रतिनिधियों के ही साथ जवाहरलाल नेहरू भवन में भेंट की और उन्हें वैचारिक कुंभ के बारे में बताया।